प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी से तीन दिवसीय फिलिस्तीन, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर रहेंगे. नरेंद्र मोदी की फिलिस्तीन के प्रेसिडेंट अब्बास से यह चौथी मुलाकात होगी. द्विपक्षीय बातचीत के बाद दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष जॉइंट प्रेस स्टेटमेंट देंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से बताया गया कि पीएम आबूधाबी में हिन्दू मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे. ओमान यात्रा के दौरान पीएम मोदी वहां स्थित मस्जिद और शिव मंदिर भी जाएंगे. बता दें कि नरेंद्र मोदी फिलिस्तीन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी से फिलिस्तीन के दौरे पर होंगे. इस दौरे में पीएम मोदी ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) भी जाएंगे. पीएम की इस विदेश यात्रा को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है. पीएम पद पर आसीन होने के बाद नरेंद्र मोदी की फिलिस्तीन के प्रेसिडेंट अब्बास से यह चौथी मुलाकात होगी. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी जिसके बाद वह जॉइंट प्रेस स्टेटमेंट देंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी फिलिस्तीन दौरे पर सबसे पहले यासिर अराफात म्यूजियम जाएंगे. उसके बाद फिलिस्तीनी लीडरशिप के साथ द्विपक्षीय बातचीत के बाद जॉइंट प्रेस स्टेटमेंट जारी किया जाएगा. बातचीत के प्रमुख बिंदु स्वास्थ्य, आईटी, टूरिज्म, कृषि एवं खेल के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग रहेंगे. भारत के फिलिस्तीन के साथ संबंध के कई पहलू है जैसेः राजनैतिक, राष्ट्र निर्माण में सहयोग, फिलिस्तीन में आईटी पार्क बनाना आदि.
इस दौरान दोनों देशों के बीच सुरक्षा मुद्दों पर भी बातचीत होगी. भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि फिलिस्तीन और इजरायल दोनों के साथ हमारे अलग संबंध हैं. पीएम मोदी 10 फरवरी की शाम UAE पहुंचेंगे. आबूधाबी के क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा होगी. MEA ने बताया कि तेल के आयात को आगे बढ़ाकर हम एनर्जी सिक्योरिटी, निवेश, रक्षा सहयोग के मुद्दों पर काम कर रहे हैं. UAE द्वारा भारत में किया जाने वाला निवेश इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में किया जा रहा है.
अगले दिन यानी 11 फरवरी को पीएम मोदी UAE के सैन्य मेमोरियल जाएंगे. वहां पीएम कम्युनिटी इवेंट के तहत टॉप प्रोफेशनल्स के साथ मुलाकात करेंगे. MEA की ओर से बताया गया कि पीएम आबूधाबी में हिन्दू मंदिर का शिलान्यास भी करेंगे. दरअसल पीएम की पिछली यात्रा के दौरान क्राउन प्रिंस ने मंदिर के लिए जमीन देने का ऐलान किया था. बताया जा रहा है कि ओमान यात्रा के दौरान पीएम मोदी वहां स्थित मस्जिद और शिव मंदिर भी जाएंगे.
राज्यसभा में बोले BJP अध्यक्ष अमित शाह- पकौड़े बनाना नहीं, मजाक उड़ाना शर्म की बात