नई दिल्लीः फेसबुक पर अव्वल सांसदों को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और भी बेहतर साथ मिलेगा. दरअसल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, पीएम मोदी ने बीजेपी के सभी सांसदों से उनके फेसबुक पेज पर वास्तविक 3 लाख लाइक्स पाने के लिए कहा है. ऐसा होने पर पीएम खुद उन सांसदों के क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद करेंगे. पीएम मोदी की इस कोशिश को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार रात बीजेपी मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के सभी सांसदों के साथ डिनर मीटिंग रखी थी. इस दौरान पीएम मोदी ने सांसदों से उनके फेसबुक पर एक्टिव होने के बारे में पूछा. ज्यादातर सांसदों ने हाथ उठाकर हां में जवाब दिया. फिर पीएम ने पूछा कि कितनों सांसदों के फेसबुक पेज पर 3 लाख लाइक्स हैं? इसके जवाब में कुछ ही सांसदों ने हाथ उठाया. एक बीजेपी सांसद ने बताया, बैठक में पीएम ने कहा कि जिस सांसद के फेसबुक पेज को 3 लाख लोगों ने लाइक किया होगा, वह उस सांसद के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू होंगे.
एक अन्य बीजेपी सांसद ने बताया कि पीएम ने इस दौरान सभी सांसदों को यह भी हिदायत दी कि यह लाइक्स किसी मार्केटिंग कंपनी द्वारा खरीदे हुए नहीं होने चाहिए. बैठक में पीएम ने अपने सभी सांसदों को 2019 लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की अहमियत से वाकिफ कराया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने ही क्षेत्र के सांसदों की शिकायतें की हैं. ऐसे में सांसद समझ चुके हैं कि अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों का दिल जीतते हुए अगर पीएम मोदी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से बात करते हैं तो उनसे बड़ा स्टार प्रचारक मौजूदा दौर में कोई हो नहीं सकता. लिहाजा सभी सांसद अब पीएम मोदी की इस नई मुहिम को सार्थक करने में जुट गए हैं.
बता दें कि वर्तमान में ब्रिटेन की कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक के 5 करोड़ यूजर का डेटा बिना अनुमति के इस्तेमाल करने का आरोप है. मामला सामने आने के बाद कैंब्रिज एनालिटिका ने अपने चीफ एक्जीक्यूटिव अलेक्जेंडर निक्स को सस्पेंड कर दिया था. कैंब्रिज एनालिटिका वही कंपनी है जो अमेरिकी राष्ट्रपति पद के 2016 चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेनिंग कर रही थी. देश में इस समय पीएम मोदी की ‘नमो ऐप’ पर भी खासा बवाल हो रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि ‘नमो ऐप’ का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का डेटा बगैर उनकी मंजूरी के अमेरिकी कंपनियों को दिया जा रहा है. इस मुद्दे पर बीजेपी मंत्रियों और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच ट्विटर वॉर जारी है.
नमो ऐप पर बीजेपी का पलटवार, कहा- टेक्नॉलजी का जीरो ज्ञान रखते हैं राहुल गांधी और कांग्रेस
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…