कोलंबो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के पहले विदेशी दौर के दूसरे दिन रविवार को श्रीलंका पहुंचे हैं. शनिवार को पीएम मोदी मालदीव पहुंचे थे, जहां उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया. श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचे पीएम मोदी ने सेंट एंटनी चर्च में ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाके में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरसेना ने पीएम मोदी का अपने आवास पर स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैत्रिपाला के साथ उनके घर के बघीचे में अशोक का पौधा भी लगाया. वहीं राष्ट्रपति मैत्रिपाला के कैबिनेट ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की. इसके साथ ही पीएम मोदी विपक्ष के नेता महिंद्रा राजपक्षे से भी मिले. साथ ही तमिल नेशनल अलाइंस के नेताओं के साथ मीटिंग की है.
श्रीलंका में पीएम मोदी ने भारतीय लोगों को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत का गौरव बढ़ाने में, भारत के प्रति दुनिया का सकारात्मक ख्याल तैयार करने में विश्व में रह रहे भारतीयों ने बहुत बड़ी भूमिका अदा की है. आज पूरे विश्व का भारत को देखने का नजरिया बदला है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आजादी के बाद देश में हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा मतदान इस चुनाव में हुआ है. देश के इतिहास में पहली बार इस चुनाव में पहली बार महिलाओं ने सबसे ज्यादा मतदान किया है.
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से कहा 130 करोड़ देशवासियों का कल्याण यही सरकार का लक्ष्य होता है और यही सरकार की जिम्मेदारी होती है. हमें देश को आगे ले जाना है, देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रयास करना है. भारत की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए मैं आप सभी को भी निमंत्रण देता हूं.
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…