नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बजट सत्र के दौरान संसद में भाषण देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी के करीब डेढ़ घंटे तक चले भाषण के दौरान सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड करने लगे. #ModiHitsBack और #ModiInParliament जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर यूजर्स पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस की पोल खोलने पर मौज लेते हुए लिख रहे हैं कि मोदी जी ने कांग्रेस को एक सांस में धो डाला. एक यूजर ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का 14 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लाइव फुटेज फ्रॉम पार्लियामेंट.’
एक ट्विटर यूजर कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए लिखते हैं कि पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस कह रही है कि अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है. सोहन सिंह लिखते हैं, ‘आज मोदीजी ने एक-एक करके विपक्ष के सारे कपड़े उतार दिए.’ एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘अब बस मोदीजी कमला पसंद खाते हुए देशी कट्टे से हवा में 2 राउंड फायर कर दे तो मजा आ जाए.’ एक यूजर लिखते हैं कि लोगों को लग रहा है कि घायल शेर की तरह मोदीजी संसद में दहाड़ रहे हैं लेकिन वह रो रहे हैं क्योंकि उनकी कुर्सी खतरे में है. नैना नाम से एक ट्विटर यूजर लिखती हैं, ‘जब शेर गरजता है तो चूहे बिल में घुस जाते हैं.’ नीचे देखें, पीएम मोदी की स्पीच पर कुछ ऐसे ही मजेदार ट्विटर रिएक्शन और रजनीकांत बनकर कैसे दुश्मनों को धो रहे हैं पीएम मोदी…
कांग्रेस के हंगामे के बीच लोकसभा में गरजे PM नरेंद्र मोदी, भाषण की बड़ी 10 बातें
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…