Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सोशल मीडिया पर रजनीकांत बने PM मोदी, 14 सेकेंड के VIDEO में देखें ऐसे धो रहे विपक्षियों को

सोशल मीडिया पर रजनीकांत बने PM मोदी, 14 सेकेंड के VIDEO में देखें ऐसे धो रहे विपक्षियों को

पीएम मोदी के करीब डेढ़ घंटे तक चले भाषण के दौरान सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड करने लगे. #ModiHitsBack और #ModiInParliament जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर यूजर्स पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस की पोल खोलने पर मौज लेते हुए लिख रहे हैं कि मोदी जी ने कांग्रेस को एक सांस में धो डाला. एक यूजर ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का 14 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'लाइव फुटेज फ्रॉम पार्लियामेंट.'

Advertisement
PM Modi and Rajnikant
  • February 7, 2018 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बजट सत्र के दौरान संसद में भाषण देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तक जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी के करीब डेढ़ घंटे तक चले भाषण के दौरान सोशल मीडिया पर वह ट्रेंड करने लगे. #ModiHitsBack और #ModiInParliament जैसे हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर यूजर्स पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस की पोल खोलने पर मौज लेते हुए लिख रहे हैं कि मोदी जी ने कांग्रेस को एक सांस में धो डाला. एक यूजर ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का 14 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लाइव फुटेज फ्रॉम पार्लियामेंट.’

एक ट्विटर यूजर कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए लिखते हैं कि पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस कह रही है कि अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया है. सोहन सिंह लिखते हैं, ‘आज मोदीजी ने एक-एक करके विपक्ष के सारे कपड़े उतार दिए.’ एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘अब बस मोदीजी कमला पसंद खाते हुए देशी कट्टे से हवा में 2 राउंड फायर कर दे तो मजा आ जाए.’ एक यूजर लिखते हैं कि लोगों को लग रहा है कि घायल शेर की तरह मोदीजी संसद में दहाड़ रहे हैं लेकिन वह रो रहे हैं क्योंकि उनकी कुर्सी खतरे में है. नैना नाम से एक ट्विटर यूजर लिखती हैं, ‘जब शेर गरजता है तो चूहे बिल में घुस जाते हैं.’ नीचे देखें, पीएम मोदी की स्पीच पर कुछ ऐसे ही मजेदार ट्विटर रिएक्शन और रजनीकांत बनकर कैसे दुश्मनों को धो रहे हैं पीएम मोदी…

https://twitter.com/Squirrel_Soul/status/961151100161351680

https://twitter.com/indiantweeter/status/961141277306826753

https://twitter.com/iamWali10/status/961150037765054465

https://twitter.com/indiantweeter/status/961140681732485125

https://twitter.com/TrollLalsalam/status/961149106608640001

https://twitter.com/andthatsoffside/status/961160636599214080

कांग्रेस के हंगामे के बीच लोकसभा में गरजे PM नरेंद्र मोदी, भाषण की बड़ी 10 बातें

Tags

Advertisement