लखनऊः अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी. चुनाव में पार्टी की जीत का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही होकर गुजरेगा इस बात को ध्यान में रखते हुए अब अब हर महीने पीएम मोदी की रैली आयोजित होंगी. संत कबीर दास के महापरिनिर्वाण स्थली मगहर से मिशन 2019 का आगाज करेंगे. जिसके बाद पीएम मोदी मुलायम सिंह यादव के गढ़ आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी की यह रैली जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित है, इस रैली में पीएम पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास भी करेंगे. वहीं सिद्धार्थनगर में भी पीएम मोदी रैली करेंगे. हालांकि इस रैली की तारीख अभी तय नहीं हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जून को संतकबीर नगर के मगहर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सिलसिले में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल मगहर पहुंचे
यहां दोनों नेताओं ने गोरक्ष प्रांत के पदाधिकारी और आठ जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की. जिसमें महामंत्री संगठन ने कहा कि यूपी के अलग-अलग मंडल, जिला मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आयोजित होगी. उन्होंने निर्देश दिए कि इसकी तैयारियों के लिए पदाधिकारी, कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं. बता दें कि पीएम की शुरुआती रैलियां पिछले जिलों में कराई जा रही हैं.
जिसका उद्देश्य आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछडे जिलों का विकास है. केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्वांचल के संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और आजमगढ़ अभी भी विकास की राह में पीछे हैं. इस सूचि में महाराजगंज, बस्ती, मऊ और बलिया का भी नाम शामिल है. गौरतलब है कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति बनाना शुरू कर दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…
एसबीआई पीओ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 है। सफलतापूर्वक पंजीकरण…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…
अनुपम खेर ने इस बात का खुलासा अपनी आत्मकथा ‘जीवन के अनजाने सबक’ में बताया…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी आखिरी सांस 26 दिसंबर 2023 को ली,…