PM Narendra Modi Rally in Rohtak Highlights: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के रोहतक में पीएम मोदी किसानों की आवाज दीनबंधु चौधरी छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे हैं. जहां पीएम मोदी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें सांपला में आज यह अवसर प्राप्त हुआ है.
सांपला. हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली के दौरान जनता का संबोधन कर रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी यहां 64 फुट ऊंची सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे हैं. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें सांपला में किसानों की आवाज, किसानों के मसीहा दीनबंधु चौधरी छोटूराम जी की भव्य और विशाल प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर प्राप्त हुआ.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश में समय-समय पर ऐसी महान विभूतियां जन्म लेती रही हैं, जो पूरे जीवन सिर्फ और सिर्फ समाज की सेवा और देश को दिशा दिखाने में समर्पित कर देती हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि दीनबंधु चौधरी छोटूराम जी ने कृषि से जुड़ी परेशानियां, किसानों, छोटे उद्यमियों के समक्ष आने वाली विपत्तियों, चुनौतियों को नजदीक से देखा और समझा है. साथ ही उन्होंने ऐसी चुनौतियों को कम करने का प्रयास किया है.