राज्य

बेंगलुरुः PM नरेंद्र मोदी बोले- एग्जिट गेट पर खड़ी है कांग्रेस, येदियुरप्पा होंगे BJP के CM उम्मीदवार

बेंगलुरुः बीजेपी की ‘नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा’ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरु पहुंचे. यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश में बेहिसाब लूट मचाई है, अब आगामी चुनाव में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार राज्य के विकास को 21वीं सदी में ले जाएगी और सबकी जिंदगी को आसान बनाएगी. पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपका उत्साह देखकर अब लगता है कि कांग्रेस के राज्य से एग्जिट होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कर्नाटक में कांग्रेस एग्जिट गेट पर खड़ी है. इसकी (कांग्रेस) की वजह से काफी बर्बादी हो चुकी है और अब कर्नाटक को कांग्रेस की संस्कृति की जरूरत नहीं है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. कर्नाटक में उल्टी गंगा बह रही है. यहां अपराधियों का राज है. इस गुंडाराज से आम आदमी परेशान है. कांग्रेस के शासन में ‘ईज ऑफ डूइंग मर्डर’ की चर्चा हो रही है. हमारी पार्टी ‘ईज ऑफ लिविंग’ की बात कर रही है. सरकार का विरोध करने पर हमारे कार्यकर्ताओं की सरेआम हत्याएं हो रही हैं. राज्य में कभी 250 करोड़ तो कभी 2500 करोड़ के भ्रष्टाचार की खबरें आती हैं. देश में कर्नाटक की पहचान 10 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार के तौर पर हो गई है क्योंकि यहां चढ़ावा दिए बिना काम नहीं होता. पीएम मोदी ने कहा कि इस राज्य को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त करने का समय आ गया है. पीएम ने कहा कि आने वाले चुनाव में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा राज्य के मुख्यमंत्री होंगे.

रैली में पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का बखान भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अभी तक 1 करोड़ रुपये के लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं. स्वच्छ भारत मिशन से 34 लाख शौचालय बनवाए गए. पीएम जनधन योजना के तहत गरीबों ने बैंकों के दरवाजे देखे. मिशन इंद्रधनुष में 9 लाख बच्चों और डेढ़ लाख महिलाओं का टीकाकरण किया गया. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत राज्य की साढ़े आठ लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया. पीएम ने आगे बताया कि सौभाग्य योजना के तहत कर्नाटक में 7 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा. पीएम ने कहा कि पूरे देश में 4 करोड़ घरों में बिजली नहीं है. इससे केवल घर नहीं जरूरतमंदों की जिंदगी भी रोशन होगी. 17 हजार करोड़ रुपये की लागत से सब-अरबन रेलवे नेटवर्क पर काम शुरू हो जाएगा. इसमें 28 स्टेशन बनेंगे और 15 लाख लोगों को फायदा मिलेगा.

पीएम ने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया के लिए केंद्र सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये का फंड बनाया है. आज देश के युवा नौकरी मांगने में नहीं बल्कि देने में विश्वास रखते हैं. यूरिया के परेशानी झेल रहे किसानों को सुविधाएं मुहैया कराईं. पीएम फसल बीमा योजना का निर्माण किया गया, पीएम सिंचाई योजना शुरू की. किसानों को 11 करोड़ सॉइल हेल्थ कार्ड बांटे. पीएम ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में केंद्र की ओर से दी गई धनराशि का लाभ राज्य के लोगों को नहीं मिला. गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल माह तक राज्य में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. पिछले ढाई माह से राज्य में चल रही बीजेपी की ‘नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा’ का रविवार को समापन हो गया. 28 जनवरी को यात्रा पूरी होने के मौके पर पीएम को रैली में शिरकत करनी थी लेकिन पीएम की व्यस्तता के चलते कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था.

 

48 परिवारों को मिला पक्का घर, खुश होकर मोहल्ले का नाम रखा मोदी फलिया

Aanchal Pandey

Recent Posts

झारखंड के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह, महाराष्ट्र में दिख रही सुस्ती, जानें अब तक का मतदान प्रतिशत

दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…

10 minutes ago

अंडरगारमेंट्स पहनकर घूमी महिला, शर्म की हदें पार, अदालत ने दी ऐसी सजा दंग रह जाएंगे आप!

यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…

12 minutes ago

अकड़ छोड़कर भारत से रिश्ते सुधारने के लिए हड़बड़ी में है चीन,जानिए इनसाइड स्टोरी

भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…

13 minutes ago

VIDEO: चलती बस में संबंध बनाते पकड़े गए कपल, फिर कंडक्टर ने किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…

16 minutes ago

अखिलेश की शिकायत पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, वोटर ID चेक करने को लेकर 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…

27 minutes ago