पीएम मोदी रविवार को बीजेपी की 'नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा' के समापन के मौके पर बेंगलुरु पहुंचे. इस दौरान रैली में उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस राज्य के एग्जिट गेट पर खड़ी है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे. पीएम मोदी ने रैली में केंद्र सरकार की कई योजनाओं का भी बखान किया. बताते चलें कि अप्रैल माह तक कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.
बेंगलुरुः बीजेपी की ‘नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा’ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बेंगलुरु पहुंचे. यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश में बेहिसाब लूट मचाई है, अब आगामी चुनाव में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार राज्य के विकास को 21वीं सदी में ले जाएगी और सबकी जिंदगी को आसान बनाएगी. पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपका उत्साह देखकर अब लगता है कि कांग्रेस के राज्य से एग्जिट होने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कर्नाटक में कांग्रेस एग्जिट गेट पर खड़ी है. इसकी (कांग्रेस) की वजह से काफी बर्बादी हो चुकी है और अब कर्नाटक को कांग्रेस की संस्कृति की जरूरत नहीं है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. कर्नाटक में उल्टी गंगा बह रही है. यहां अपराधियों का राज है. इस गुंडाराज से आम आदमी परेशान है. कांग्रेस के शासन में ‘ईज ऑफ डूइंग मर्डर’ की चर्चा हो रही है. हमारी पार्टी ‘ईज ऑफ लिविंग’ की बात कर रही है. सरकार का विरोध करने पर हमारे कार्यकर्ताओं की सरेआम हत्याएं हो रही हैं. राज्य में कभी 250 करोड़ तो कभी 2500 करोड़ के भ्रष्टाचार की खबरें आती हैं. देश में कर्नाटक की पहचान 10 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार के तौर पर हो गई है क्योंकि यहां चढ़ावा दिए बिना काम नहीं होता. पीएम मोदी ने कहा कि इस राज्य को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त करने का समय आ गया है. पीएम ने कहा कि आने वाले चुनाव में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा राज्य के मुख्यमंत्री होंगे.
रैली में पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का बखान भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अभी तक 1 करोड़ रुपये के लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं. स्वच्छ भारत मिशन से 34 लाख शौचालय बनवाए गए. पीएम जनधन योजना के तहत गरीबों ने बैंकों के दरवाजे देखे. मिशन इंद्रधनुष में 9 लाख बच्चों और डेढ़ लाख महिलाओं का टीकाकरण किया गया. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत राज्य की साढ़े आठ लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया. पीएम ने आगे बताया कि सौभाग्य योजना के तहत कर्नाटक में 7 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा. पीएम ने कहा कि पूरे देश में 4 करोड़ घरों में बिजली नहीं है. इससे केवल घर नहीं जरूरतमंदों की जिंदगी भी रोशन होगी. 17 हजार करोड़ रुपये की लागत से सब-अरबन रेलवे नेटवर्क पर काम शुरू हो जाएगा. इसमें 28 स्टेशन बनेंगे और 15 लाख लोगों को फायदा मिलेगा.
पीएम ने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया के लिए केंद्र सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपये का फंड बनाया है. आज देश के युवा नौकरी मांगने में नहीं बल्कि देने में विश्वास रखते हैं. यूरिया के परेशानी झेल रहे किसानों को सुविधाएं मुहैया कराईं. पीएम फसल बीमा योजना का निर्माण किया गया, पीएम सिंचाई योजना शुरू की. किसानों को 11 करोड़ सॉइल हेल्थ कार्ड बांटे. पीएम ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में केंद्र की ओर से दी गई धनराशि का लाभ राज्य के लोगों को नहीं मिला. गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल माह तक राज्य में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. पिछले ढाई माह से राज्य में चल रही बीजेपी की ‘नव कर्नाटक निर्माण परिवर्तन यात्रा’ का रविवार को समापन हो गया. 28 जनवरी को यात्रा पूरी होने के मौके पर पीएम को रैली में शिरकत करनी थी लेकिन पीएम की व्यस्तता के चलते कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था.
Your enthusiasm shows that the countdown of Congress to make an exit has begun. Congress is standing at the exit gate in Karnataka. It has caused destruction here and Karnataka doesn't need a Congress culture: PM Modi in Bengaluru pic.twitter.com/Xk9tqPmqqM
— ANI (@ANI) February 4, 2018
Yahan kanoon se zyada apraadhiyon ka raaj nazar aata hai. World is discussing ease of doing business but here ease of murdering is being discussed. The one who opposes ends up losing life. This is dangerous for democracy & shameful for state govt: PM Narendra Modi at Bengaluru pic.twitter.com/PDdgJkXw1x
— ANI (@ANI) February 4, 2018
48 परिवारों को मिला पक्का घर, खुश होकर मोहल्ले का नाम रखा मोदी फलिया