नई दिल्लीः बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर बेहद आक्रामक मोड में नजर आए. पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान एक मजेदार वाक्या भी देखने को मिला. दरअसल राज्यसभा में पीएम मोदी भाषण दे रहे थे और कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी हंस रही थीं. पीएम मोदी ने रेणुका चौधरी को हंसते हुए देख लिया और फिर उनपर तंज कसते हुए पीएम ने सभापति से कहा कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए, रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी आज सुनी है.
बुधवार को राज्यसभा में अपनी विशेष शैली से कांग्रेसी नेताओं को निशाना बनाते हुए पीएम मोदी भाषण दे रहे थे. पीएम ने कहा कि कांग्रेस आधार को अपनी योजना बताती है लेकिन 7 जुलाई, 1998 को इसी सदन में तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि एक ऐसा कार्ड बनाया जाएगा जो नागरिकता की पहचान का सबूत होगा. यहीं से आधार कार्ड की नींव पड़ी थी. पीएम के बयान के बाद कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी बहुत जोर से हंसने लगीं तो सभापति वेंकैया नायडू ने इसपर नाराजगी जताई. जिसके बाद पीएम ने नायडू को रोकते हुए कहा, ‘सभापति जी मेरी आपसे विनती है कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए. रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज जाके मिला है.’ पीएम के इतना कहते ही सदन ठहाकों से गूंज उठा. साफ है, पीएम मोदी ने इशारों ही इशारों में रेणुका चौधरी को राक्षसी करार दे दिया.
जिसके बाद रेणुका चौधरी बोलीं कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन सदन में महिलाओं पर इस तरह की टिप्पणी की जा रही है. बताते चलें कि पीएम ने एक-एक कर कई कांग्रेसी नेताओं पर तंज कसते हुए अपने अंदाज में निशाना साधा. पीएम ने पूर्व मंत्री आनंद शर्मा से कहा, ‘आनंद जी आप तो काफी लंबे समय से यहां बैठे हैं, बोलने का आपका अपना स्टाइल भी है. आप तो बर्फ का छुरा बनाकर भी घोंप सकते हैं.’ इस दौरान पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सदन में कहा कि पीएम अक्सर कहते हैं कि ‘वन रैंक-वन पेंशन’ पर उनकी सरकार ने फैसला किया लेकिन माफी चाहता हूं यह गलत है. इसपर फैसला मनमोहन सिंह की नेतृत्व में UPA सरकार ने लिया था.
कांग्रेस के हंगामे के बीच लोकसभा में गरजे PM नरेंद्र मोदी, भाषण की बड़ी 10 बातें
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…