कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पीएम ट्रूडो के स्वागत के लिए वहां पहुंचे थे. कनाडाई पीएम के साथ उनका परिवार भी मौजूद था. पीएम मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. पीएम ट्रूडो को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी कनाडा के पीएम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच इस मुलाकात को भारत-कनाडा के बीच संबंधों को और ज्यादा मजबूती देने की दिशा में उठाए जा रहे कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
नई दिल्लीः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार सुबह अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पीएम ट्रूडो के स्वागत के लिए पहुंचे थे. पीएम मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. पीएम ट्रूडो को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी कनाडा के पीएम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच इस मुलाकात को भारत-कनाडा के बीच संबंधों को और ज्यादा मजबूती देने की दिशा में उठाए जा रहे कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
पीएम मोदी ने कनाडियन पीएम के बच्चों को भी गले लगाया और खूब प्यार किया. पीएम मोदी ने गुरुवार शाम ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ कल होने वाली मुलाकात और सभी क्षेत्रों में भारत और कनाडा के बीच संबंधों को और मजबूत करने के सिलसिले में होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित हूं. दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रति उनकी विशेष प्रतिबद्धता की मैं सराहना करता हूं.’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी जब कनाडियन पीएम ट्रूडो के स्वागत के लिए खुद एयरपोर्ट नहीं पहुंचे तो इस बात की अटकलें तेज हो गईं कि कनाडा में सिख कट्टरपंथ के तेजी से बढ़ने की वजह से ही पीएम मोदी अपने कनाडियन समकक्ष की अनदेखी कर रहे हैं.
Canadian Prime Minister #JustinTrudeau and family welcomed by PM Modi at Rashtrapati Bhawan. pic.twitter.com/nUxCM83VhD
— ANI (@ANI) February 23, 2018
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जस्टिन ट्रूडो के आगरा दौरे से दूरी बनाए रखी. वहीं केंद्र सरकार के मंत्री भी पीएम जस्टिन ट्रूडो के स्वागत समारोह से जुड़े कार्यक्रमों से दूर रहे. हालांकि सरकारी सूत्रों ने इन सभी अटकलों को बेबुनियाद बताया. सरकारी सूत्रों की मानें तो अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते ऐसा होता प्रतीत हो रहा है. शुक्रवार सुबह पीएम मोदी ने खुद अपने कनाडियन समकक्ष का औपचारिक स्वागत कर इन अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया. गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने पीएम ट्रूडो और उनके परिवार के साथ अपनी पिछली मुलाकात (साल 2015 में कनाडा दौरा) को याद किया और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार ने यहां अब तक का समय आनंद से बिताया है. उनके बच्चों जेवियर, एला ग्रेस और हाद्रियन से मुलाकात का इंतजार है.’ पीएम ने इस ट्वीट के साथ 2015 के अपने कनाडा दौरे की तस्वीर भी पोस्ट की.
#WATCH: PM Narendra Modi receives Canadian Prime Minister #JustinTrudeau & his family at Rashtrapati Bhawan. pic.twitter.com/g1rxUiNAu1
— ANI (@ANI) February 23, 2018
गौरतलब है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो 7 दिवसीय भारत दौरे पर हैं. अभी तक वह कई शहरों में घूम चुके हैं. बुधवार को वह अमृतसर स्थित सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल वहां मौजूद थे. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कनाडाई पीएम से मुलाकात की. राजनेताओं के अलावा कनाडाई पीएम बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और आमिर खान से भी मुलाकात कर चुके हैं.