Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • छत्तीसगढ़ में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- सरकार की नीयत साफ, 2022 तक सबके पास होगा अपना घर

छत्तीसगढ़ में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- सरकार की नीयत साफ, 2022 तक सबके पास होगा अपना घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने हाईवे प्रोजेक्ट की नींव रखी. साथ ही उन्होंने बिलासपुर-अनूपपुर की तीसरी रेलवे लाइन का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 तक हर किसी के पास अपना घर होगा.

Advertisement
PM Modi lays the foundation stone for highway projects in Chhattisgarh
  • September 22, 2018 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जांजगीरः छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आने वाले कुछ समय में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां जीत की जोर-आजमाइश में जुट गई हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा और छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. ओडिशा में रैली के बाद पीएम मोदी छत्तीसगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने नेशनल हाईवे की दो परियोजनाओं, बिलासपुर-पथरापाली 4 लेन सड़क का शिलान्यास और सरगांव-बिलासपुर 4 लेन सड़क का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने बिलासपुर-अनूपपुर की तीसरी रेलवे लाइन का शिलान्यास भी किया. इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपनी बात को एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि 2022 तक हर किसी के पास अपना घर होगा.

छत्तीसगढ़ के जांजगीर में पीएम मोदी ने रैली में कहा, ‘एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से भेजे जाने वाले एक रुपये में से सिर्फ 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है. ये कौन सा पंजा था जो 1 रुपये को 15 पैसा बना देता था. पहले गरीब तक 15 पैसे पहुंचते थे आज केंद्र सरकार से 100 प्रतिशत राज्य सरकार तक पहुंचता है. आज छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड राज्यों का निर्माण यह दर्शाता है कि विकास के मामले में आदरणीय अटल जी की सोच कितनी दूरगामी थी. छत्तीसगढ़ आज देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों में शुमार हो गया है.’

पीएम मोदी ने रैली में आगे कहा, ‘छत्तीसगढ़ की जनता इतनी समझदार है कि उन्होंने कभी भी सही निर्णय लेने में गलती नहीं की. अफवाहों और आशंकाओं के बीच में न छत्तीसगढ़ का मन हिला जिसका परिणाम है लगातार छत्तीसगढ़ ने स्थिर सरकार दी. रमन सिंह जी ने छत्तीसगढ़ के उज्जवल भविष्य के लिए, छत्तीसगढ़ को आधुनिक बनाने के लिए और ताकतवर बनाने के लिए भरसक प्रयास किए हैं. पहले यूरिया की चोरी होती थी लेकिन नीम कोटिंग यूरिया से चोरी रुक गई और किसानो को इसका लाभ हुआ है.’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार की नीयत साफ है और हमारी नीतियां स्पष्ट हैं. विकास की कोई सीमा नहीं होती. आजादी के बाद जितनी रोड नहीं बनी थी इससे ज्यादा सड़कें अभी तक बन चुकी हैं. छत्तीसगढ़ ने संकटों से उभर कर देश में अपना नाम बनाया है. आजादी के बाद जितने गैस कनेक्शन दिए गए उतने केवल हमने 4 साल में दिए. हर गांव को खुले से शौच मुक्त बनाने की हमारी मुहिम रंग ला रही है. भारत की आजादी के 75वें साल यानी 2022 में देश में कोई ऐसा परिवार नहीं होगा जिसका अपना घर नहीं हो. गरीब से गरीब की भी अपनी छत होगी. हमारा मकसद सबका साथ-सबका विकास है.

 

राफेल डीलः कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को फिर कहा चोर, बोले- इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं PM

 

Tags

Advertisement