नई दिल्ली. PM Narendra Modi Kumbh: गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर प्रयागराज (इलाहाबाद) में इस समय अर्धकुम्भ लगा है. इस मेले में देश-दुनिया के करोड़ों लोग पवित्र डुबकी लगाने आ चुके है. कई बड़े राजनेता भी कुंभ पहुंच कर गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संगमनगरी पहुंचने का कार्यक्रम बना है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी कुंभ मेले में गंगा में डुबकी भी लगाएंगे. बता दें कि पीएम मोदी से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता प्रयागराज पहुंच चुके हैं.
पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार 24 फरवरी को प्रयागराज के साथ ही पीएम मोदी गोरखपुर भी जाएंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर से पीएम मोदी किसानों के खाते में 2000 रुपये की पहली किस्त भी डालेंगे. यह किस्त एक फरवरी को अंतरिम बजट में घोषित हुए “किसान सम्मान निधि योजना” के अंतर्गत दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत देश के किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की सहायता राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जाएगी. यह राशि तीन किस्तों में भेजी जानी प्रस्तावित है. जिसकी पहली किस्त 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से किसानों के खाते में डालेंगे.
बता दें कि गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण भी करेंगे. पीएम मोदी की यात्रा के लिए दोनों जनपदों के आला अधिकारियों को पत्र लिख कर सूचित कर दिया गया है. सुरक्षा की व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इससे पहले पीएम मोदी 19 फरवरी को वाराणसी के दौरे पर थे. जहां उन्होंने बनारस के विकास के लिए करीब 2900 करोड़ रुपये का सौगात दिया था.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…
महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…
अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती सार्क पूर्वी हिंद महासागर, दक्षिण अंडमान सागर…