कानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कई विकास परियोजनाओं का शुभांरभ किया. एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वाली विपक्षी पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा, दुर्भाग्यवश हमारी सेना की वीरता को नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है. क्या हम पाकिस्तान को खुश करने वाले बयान देने वालों को माफ कर सकते हैं? पूरी दुनिया पाकिस्तान पर दबाव बना रही है लेकिन देश के कुछ लोगों के बयान पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं.
क्या उनको ऐसा करना शोभा देता है? मत भूलिए, आपके बयानों को आधार बनाकर पाकिस्तान दुनिया में भ्रम फैला रहा है. पीएम मोदी ने कहा, सीमापार आतंकियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई से आतंकी बौखलाए हुए हैं. इसी का नतीजा है कि जम्मू में फिर आतंकी हमला हुआ है. जिस तरह हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है, वो और बौखलाएंगे.
लखनऊ में कश्मीरियों को पीटने पर यह बोले पीएम: हाल ही में लखनऊ में कश्मीरियों को पीटे जाने की घटना पर पीएम ने राय रखी. उन्होंने कहा, देश में एकता का वातावरण बनाए रखना बहुत अहम है. लखनऊ में कुछ सिरफिरे लोगों ने हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ जो हरकत की थी, उस पर यूपी सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है. मैं अन्य राज्य सरकारों से अनुरोध करता हूं कि जहां भी ऐसी हरकत करने की कोई कोशिश करे, उस पर कठोर कार्रवाई की जाए.
गिनाईं सरकार की उपलब्धियां: पीएम मोदी ने जनसभा में 5 साल की सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा, आज से 6 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से पनकी विद्युत परियोजना के विस्तारीकरण का काम शुरू हो जाएगा. इससे जो बिजली बनेगी वो आधे से भी कम कीमत में उपलब्ध हो पाएगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी. उन्होंने कहा, सौभाग्य योजना के तहत अब तक यूपी में 76 लाख से ज्यादा लोगों को बिजली का कनेक्शन मुफ्त दिया गया है. सिर्फ कानपुर में डेढ़ लाख से ज्यादा घरों को बिजली कनेक्शन देकर लोगों के जीवन से अंधेरा दूर किया गया.
पीएम मोदी ने कहा, कानपुर में गंगा की जो हालत को देखकर लोग कहते थे कि स्थिति को बदल पाना नामुमकिन है. लेकिन हमारी सरकार ने ये विश्वास दिलाया है कि नामुमकिन अब मुमकिन है. गंगा में जो गंदगी नालों के माध्यम से बह रही थी, उसको बंद करने और नालों के पानी को ट्रीट करने का अभियान चलाया है. उन्होंने कहा, पूरे यूपी में सड़कों, हाईवे, एक्सप्रेसवे, रेलवे, एयरवे का जाल बिछाया जा रहा है. वहीं शहरों के भीतर मेट्रो की सुविधाएं तैयार की जा रही हैं. कानपुर मेट्रो समेत यूपी में अनेक मेट्रो प्रोजेक्ट्स को केंद्र सरकार मंजूरी दे चुकी है.
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…