नई दिल्ली. आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 122वीं जयंती के मौके पर उनके सामान के संग्राहलय का उद्धाटन किया गया. इस सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. ये दिल्ली के लाल किले में बनाया गया है. इसे राष्ट्र को समर्पित किया गया है. इस संग्राहलय में सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज से जुड़ी चीजें प्रदर्शित की गई हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लाल किले में सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र बोस भी मौजूद थे.
सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री जलियांवाला बाग और पहले विश्वयुद्ध पर बने संग्रहालय, याद-ए-जलियां संग्रहालय, 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्राम पर बने संग्रहालय और भारतीय कला पर दृश्यकला संग्रहालय भी देखने गए. बता दें कि लाल किले में बने इस संग्राहलय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा इस्तेमाल की गई तलवार, कुर्सी के अलावा उनके संगठन आईएनए से जुड़े पदक, वर्दी, बैज और कई और चीजें भी देखने को मिलेंगी.
बता दें कि ये संग्राहलय लाल किले में इसलिए बनाया गया है क्योंकि आईएनए के खिलाफ दायर मुकदमे की सुनवाई लाल किले के परिसर में ही की गई थी. इस सुभाष चंद्र बोस म्यूजियम को खास तौर पर डिजाइन किया गया है जिससे वहां जाने वालों को बेहतरीन अनुभव प्राप्त हो. इसके लिए इसमें पेंटिंग, फोटो, पुराने रिकॉर्ड, अखबार की कटिंग, ऑडियो-विडियो क्लिप, मल्टीमीडिया और एनिमेशन की भी सुविधा दी गई है. इस म्यूजयिम की आधारशिला भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अक्टूबर 2018 को रखी थी.
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पर्थ से उड़ान भरने और कैनबरा पहुंचने का वीडियो शेयर…
ह्यूमन रिप्रोडक्शन अपडेट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ही नहीं पूरी दुनिया के पुरुषों…
सर्दियों के मौसम में ड्राइनेस एक आम समस्या है। चाहे आप महंगे से महंगे लोशन…
इंस्टाग्राम पर जापान के एक इन्फ्लुएंसर ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में…
बांग्लादेश में ISKCON पर बैन लगाने की याचिका ख़ारिज कर दी गई है। ढाका कोर्ट…
ऐसी ही एक ट्रिक है बुलेटप्रूफ कॉफी जो आजकल काफी ट्रेंड में है. यह बहुत…