आणंद में चॉकलेट फैक्ट्री का उद्घाटन कर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा है अमूल

डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए पहचानी जाने वाली अमूल अब चॉकलेट के मैदान में उतरने जा रही है. चॉकलेट उत्पादन के लिए अमूल ने विशाल प्लांट तैयार किया है जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि अमूल से दुनियाभर के लोग प्रेरणा लेते हैं. इसके बारे में लोग विदेश में भी मुझसे पूछते हैं.

Advertisement
आणंद में चॉकलेट फैक्ट्री का उद्घाटन कर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा है अमूल

Aanchal Pandey

  • September 30, 2018 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आणंद में अमूल की चॉकलेट फैक्टरी का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल जैसे महापुरुषों ने उस बीज को बोया जो आज तीसरी अर्थव्यवस्था का नमूना बन के उभरा है जहाँ न सरकार का कब्ज़ा होगा न धन्ना सेठों का कब्ज़ा होगा. वो सहकारिता आंदोलन होगा, किसानों नागरिकों की सहकारिता से वो व्यवस्था बढ़ेगी और हर कोई उसका हिस्सेदार होगा. उन्होंने कहा कि एक शताब्दी पूर्व सरदार पटेल राजनीति में शामिल हुए थे. उन्हें दरियापुर से जीत मिली. सरदार पटेल को सिर्फ एक वोट से जीत मिली थी. जब उन्होंने नगर निगम में ऑफिस संभाला तो उन्होंने शहरी विकास, योजना पर जोर दिया और उसमें सहकारी आवास पर काम किया.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में एक समय था जब हम अभाव के प्रभाव में जीते थे. तब शासन की निर्णय प्रक्रिया अलग हुआ करती थी. आज हमारे सामने संकट अभाव का नहीं है, आज देश के अंदर चुनौती विपुलता की है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की गाइडेंस में प्रीतामराई देसाई जी ने अहमदाबाद में सहकारी आवास पर काम किया. उनके इस कदम ने बहुत सारे लोगों को उड़ान भरने का मौका दिया.

अमूल की चॉकलेट फैक्ट्री का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अमूल आज पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बन गया है. लोग विदेशों में भी मुझसे अमूल के बारे में पूछते हैं. अमूल सिर्फ दूध प्रसंस्करण ही नहीं, बल्कि सशक्तिकरण का एक उत्कृष्ट मॉडल बन गया है. उन्होंने कहा कि आणंद के लोग भारी संख्या में हमें आशीर्वाद देने आए हैं. मैं गर्मजोशी और प्यार के लिए उनका धन्यवाद करता हूं. पीएम ने कहा कि आज 1100 करोड़ रुपये की विकासशील परियोजनाओं की जो नींव रखी गई है और उद्घाटन हुआ है इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

PM Narendra Modi 48th Man Ki Baat Highlights: मन की बात में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- माहौल खराब करने वालों को जवान देंगे मुंहतोड़ जवाब

राफेल डील से बाहर होने वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का 2017-18 में रेकॉर्ड टर्नओवर

Tags

Advertisement