PM Narendra Modi in Tripura: शनिवार को असम और अरूणाचल प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के अगरतला में जनता को संबोधित किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के महागठबंधन को महामिलावट बताते हुए कहा कि वो हर एक सवाल के जवाब में मोदी को गाली देते हैं.
अगरतला. अरूणाचल प्रदेश और असम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा में जनसभा को संबोधित किया है. जहां उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में जिनकी 55 सालों तक सरकार थी और यहां जिनकी दो दशक तक सरकार रही, असल में इन दोनों साथियों की जुगलबंदी का ये कमाल था.
गुंडों और भ्रष्टाचारियों, बिचौलियों की महा-मिलावट के इन साथियों का ये कमाल था, जिसने त्रिपुरा और देश के गरीब, मध्यम वर्ग के हक पर डाका डाला. साथ ही पीएम मोदी ने महागठबंधन को महामिलावट बताते हुए कहा कि वो लोग हर सवाल के उत्तर में मोदी को गाली देते हैं. महागठबंधन को महसूस हो गया है कि देश के लोग मोदी के साथ हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो पार्टियां त्रिपुरा में एक दूसरे से नजरे तक नहीं मिलाती थीं, आज एक दूसरे के साथ महाठबंधन बना रही हैं.
PM Modi lays foundation stone and inaugurates development projects at Agartala, Tripura. #NorthEastForModi https://t.co/X97tDbM1Vs
— BJP (@BJP4India) February 9, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जब वे विधानसभा चुनाव में त्रिपुरा आए थे तो हीरा ( हाईवे, आईवे, रेलवे और एयरवे) मॉडल की बात की थी. आज जिन सभी प्रोजेक्टों का अभिषेक कर रहा हूं, उन सभी में हीरा मॉडल की छवि नजर आती है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि त्रिपुरा में सिर्फ 11 महीनों के भीतर 2 लाख गैस कनेक्शन, 20 हजार गरीबों को घर और करीब 1.5 लाख टॉयलेट देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है.