PM Narendra Modi in Raebareli Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पहले रायबरेली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने रायबरेली स्थित रेल कोच फैक्टरी का भी जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने प्रयागराज में लोगों को संबोधित किया.
रायबरेली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को यूपी दौरे पर हैं, जहां पहले उन्होंने रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जमकर खरी-खरी सुनाई. उन्होंने किसान, राफेल, सेना और रायबरेली की रेल कोच फैक्टरी की हालत को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा. रायबरेली कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और सोनिया गांधी यहां से सांसद हैं. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, रक्षा सौदों के मामले में कांग्रेस का इतिहास बोफोर्स घोटाले वाले क्वात्राकी मामा का रहा है.
हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को पकड़कर कुछ दिन पहले ही भारत लाया गया है. सभी ने ये देखा है कि कैसे इस आरोपी के बचाने के लिए कांग्रेस ने अपना वकील अदालत में भेज दिया. हमारे लिए हमेशा दल से बड़ा देश है और हमेशा रहेगा. मैं देश को कहना चाहता हूं कि जब देश की सुरक्षा की बात हो, सेना की जरूरतों की बात हो, सैनिकों के सम्मान की बात हो, यही हमारी परवरिश है, यही हमारे संस्कार हैं.
पीएम ने रायबरेली को 1100 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा भी दिया और रेल कोच फैक्टरी का जायजा लिया. इसके बाद पीएम प्रयागराज के लिए रवाना हो गए, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मिली हार के बाद पहली बार पीएम लोगों के बीच आए. माना जा रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस को उसी के दुर्ग में घेरना चाहते हैं. इससे पहले शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि रायबरेली की रेल कोच फैक्टरी में हर साल 500 कोच का निर्माण हो रहा है और इसकी क्षमता 5000 करने की योजना है.
यह है पीएम का कार्यक्रम: पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 9.50 बजे रायबरेली पहुंचने के बाद रेल कोच फैक्टरी के लिए रवाना होंगे. यहां वह 1100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. 11.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज के लिए रवाना होंगे. यहां वह कुंभ मेले की तैयारियों का मुआयना करेंगे और 2 बजे जनता को संबोधित करेंगे. शाम 4.30 बजे पीएम बमरौली एयरपोर्ट पर एक नए कॉम्प्लेक्स का उद्धघाटन करेंगे.
मोदी की लाइव रैली आप यहां भी देख सकते हैं:
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रायबरेली में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर रहे हैं… #PMInRaebareli देखिए लाइव https://t.co/VTw4pxHbZm pic.twitter.com/YswPAziftw
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 16, 2018