PM Narendra Modi In Odisha: ओडिशा में गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- मोदी को रास्ते से हटाने के लिए अब ये लोग इकट्ठे होने लगे हैं

PM Narendra Modi In Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पिछले एक महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये तीसरा ओडिशा दौरा है. इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा की नजर ओडिशा पर है. आज प्रधानमंत्री ने ओडिशा के बलांगीर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

Advertisement
PM Narendra Modi In Odisha: ओडिशा में गरजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा- मोदी को रास्ते से हटाने के लिए अब ये लोग इकट्ठे होने लगे हैं

Aanchal Pandey

  • January 15, 2019 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ओडिशा. लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार में जुट गए हैं. उन्होंने इसके लिए कई राज्यों के दौरे शुरू कर दिए हैं. आज प्रधानमंत्री ओडिशा के दौरे पर हैं. ये पिछले एक महीने में उनका तीसरा दौरा है. उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. ओडिशा में सबसे पहले बेलांगिर का दौरा किया. यहां नए रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने यहां जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस और विपक्षियों पर बरसे. उन्होंने हाल ही में हुए गठबंधन पर भी बात की और सामान्य वर्ग को दिए जाने वाले आरक्षण पर भी अपने विचार रखे.

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ओडिशा तो वैसे ही हर प्रकार पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है. बीतें चार वर्षों से केंद्र सरकार धरोहरों और आस्था के स्थलों को विकसित करने में जुटी हुई है. आज केंद्रपाड़ा, पुरी, जगतसिंह, बरगढ़, कंधमाल और बलांगीर में नए पासपोर्ट सेवा केंद्रों की शरुआत हुई है. अब यहाँ के लोगों को पासपोर्ट के लिए बहुत दूर जाने की जरुरत नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र के गौरव को सर्वोपरि रखने की कटिबद्धता का ही परिणाम है कि भारत के मंदिरों सहित दूसरी जगहों से लूटी या चुराई गई, पुरानी मूर्तियों को भारत लाने का प्रयास लगातार चल रहा है. इस संपदा का भान सिर्फ मोदी को हुआ, ऐसा नहीं है. पहले की सरकारों को भी इस गौरवशाली अतीत का पता था. तब भी इन स्थानों को संवारने की मांग उठती थी. अंतर सिर्फ संवेदना का था, समग्रता के साथ सोचने वालों की कमी का था.‘ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, ‘वो दल जिन्हें देश ने दशकों तक सरकार चलाने का अवसर दिया, भारत के गौरव को बढ़ाने का मौका दिया, उनके साथ ये आपराधिक भूल हमेशा-हमेशा चिपकी रहेगी। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने आज भी इससे सबक नहीं लिया है.’

राफेल और उत्तर प्रदेश में हुए गठबंधन पर नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मोदी के खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे है, साजिशें की जा रही है इतना ही नहीं मोदी को रास्ते से हटाने के लिए अब ये लोग इकट्ठे होने लगे है.’ भाजपा सरकार द्वारा सामान्य वर्ग आर्थिक रूप से कमोजर लोगों को दिए जा रहे आरक्षण पर मोदी ने कहा, ‘संविधान में संशोधन कर सामान्य वर्ग के गरीबों को शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है. एससी-एसटी और ओबिसी को मिले संवैधानिक हक को ‘छुए बिना, छेड़े बिना, छीने बिना’ ये नया प्रावधान हमने किया है. इससे ओडिशा के सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को अपने सपने पूरा करने में मदद मिलने वाली है.’

Rahul Gandhi Rally in Lok Sabha Election 2019: भाजपा समेत बसपा और सपा को भी हराने के लिए तैयार राहुल गांधी का प्लान, 13 जोन में करेंगे 13 रैली

Modi Govt Income Tax Exemption limit Interim Budget: आम चुनाव से पहले मध्यम वर्ग को लुभाने के लिए मोदी सरकार का बड़ा दांव, 5 लाख रुपए हो सकती है आयकर छूट सीमा

Tags

Advertisement