PM Narendra Modi in Kerala: प्रधानमंत्री ओडिशा के बाद केरल के कोल्लम में जनता का संबोधन कर रहे हैं. जहां सबरीमाला विवाद पर प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की पिरनई विजयन की एलडीएफ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इतिहास, संस्कृति और आध्यात्मिकता का सम्मान नहीं करने वाले कम्युनिस्टों में इतनी नफरत होगी, किसी ने नहीं सोचा था.
कोल्लम. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के कोल्लम में बायपास का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर किया. जहां उन्होंने सबरीमाला विवाद को लेकर कहा कि इस मुद्दे पर राज्य की एलडीएफ सरकार ने जो किया है. वह किसी भी पार्टी या सरकार द्वारा किया गया अब तक का सबसे शर्मनाक व्यवहार है. हम जानते हैं कि कम्युनिस्ट भारतीय इतिहास, संस्कृति और आध्यात्मिकता का सम्मान नहीं करते हैं लेकिन यह किसी ने नहीं सोचा था कि उनके अंदर इतनी नफरत होगी.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि लेफ्ट और कांग्रेस समाजिक न्याय और लैंगिक न्याय के बड़े-बड़े दावा करता है लेकिन उनके एक्शन बिल्कुल उलट होते हैं. एनडीए सरकार तील तलाक को लाने के लिए काम कर रही है. लेकिन हमसे उसका विरोध कौन कर रहा है, कम्युनिस्ट और कांग्रेस. पीएम मोदी ने कोल्लम बायपास के उद्घाटन के बाद कहा कि हमने अक्सर देखा है कि कई वजहों से इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट बीच में रुक जाते हैं और इससे जनता का पैसा बर्बाद होता है.
The conduct of Kerala govt will go down in history as one of the shameful behaviours by any party and govt. We knew that the Communist don’t respect Indian history, culture and spirituality, but nobody imagined they would have such hatred: PM @narendramodi
— BJP (@BJP4India) January 15, 2019
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि केरल की तट-रेखा और संस्कृति ने विश्व भर के लोगों को आकर्षित किया है. केरल ने दिखाया है कि जब लोग कड़ी मेहनत करते हैं, तो कुछ भी असंभव नहीं है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि यहां शक्ति और भक्ति दोनों हैं.