लेह. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के दौरे पर रविवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे. इस दौरान वे लद्दाखी पोशाक में नजर आए. प्रधानमंत्री यहां 35,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और साथ ही 9,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, आपके स्वागत की गर्माहट ने मुझे उस ठंड से राहत दिलाई है जो मैंने आज यहां लैंड करने के बाद महसूस की.
पीएम ने कहा, 10 महीने के बाद मैं फिर से यहां आया हूं. पिछले साल तीन लाख से भी ज्यादा टूरिस्ट्स ने लेह की यात्रा की और एक लाख लोग करगिल भी गए. इस दौरान पीएम मोदी ने 9 मेगावॉट के हायड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का उद्धाटन भी किया. उन्होंने 220 किलोवॉट की ट्रांसमिशन लाइन जनता को समर्पित की, जिससे हर घर को बिजली मिलेगी.
पीएम मोदी ने कहा, लद्दाख वीरों की धरती है. चाहे 1947 की बात हो या 1962 की लड़ाई हो या करगिल की लड़ाई. यहां के जाबांज लोगों ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित की है.यहां के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. इसलिए मैं यहां आता रहता हूं. पीएम मोदी ने कहा, आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है उनसे यहां बिजली मिलने के साथ लेह-लद्दाख की देश और दुनिया के दूसरे शहरों से कनेक्टिविटी सुधरेगी, पर्यटन बढ़ेगा, रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे. यहां टूरिज्म के विकास के लिए एक और कदम सरकार ने उठाया है. आज यहां 5 नए ट्रेकिंग रूट को खोलने का निर्णय लिया है. इससे यहां आने वाले पयर्टक पूरा समय लेकर अपनी यात्रा का आनंद ले पाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार देश भर में विकास की पंचधारा है: बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई जन-जन की सुनवाई. केंद्र सरकार इसे सुनिश्चित करने में जुटी है.केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है, इसमें SC-ST के विकास में बल दिया गया है। ST वर्ग के कल्याण के लिए बजट में लगभग 30% की बढ़ोतरी की गई है, जबकि दलितों के विकास के लिए लगभग 35% अधिक बजट का स्वीकृत किया गया है.
यहां पढ़ें PM Narendra Modi in JK Highlights:
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…