PM Narendra Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में 750 करोड़ रुपये की लागत से बने सरदार पटेल अस्पताल का उद्धाटन किया, जिसमें 1500 बेड हैं. इस मौके पर पीएम ने कहा कि पहले लोग सरकारी अस्पताल में जाने से बचते थे और प्राइवेट में बस वही इलाज करा पाता था, जिसके बाद पैसे हुआ करते थे.
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में सरदार पटेल अस्पताल का उद्धाटन किया. 750 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अस्पताल में 1500 बेड हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि सभी सुविधाओं से लैस सरदार पटेल अस्पताल में कमरे हों या फिर कैंपस, आधुनिक व पर्यावरण का पूरा ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा, लोग सरकारी अस्पताल में जाने से बचते थे और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा पाना सिर्फ साधन संपन्न लोगों के ही बस में था. इस स्थिति से लोगों को बाहर निकालने के लिए सरकार ने कई फैसले लिए थे. नए सरकारी अस्पताल बनवाने, नए मेडिकल कॉलेज बनवाने पर जोर दिया.
पीएम ने कहा, पिछले चार वर्षों में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ मेडिकल एजुकेशन में भी विस्तार किया गया. इस दौरान 18 हजार से ज्यादा एमबीबीएस और 13 हजार से ज्यादा पोस्ट ग्रेजुएट सीट बढ़ाई गईं. गुजरात में हजारों नई सीटें जोड़ी गई हैं. मोदी ने कहा, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के कारण छोटे-छोटे कस्बों में भी जरूरत बढ़ रही है. नए अस्पताल तेजी से खुल रहे हैं, जिससे डॉक्टरों और पैरामेडिक स्टाफ की मांग भई बढ़ रही है. युवाओं के लिए रोजगार के काफी अवसर हेल्थ सेक्टर में आने वाले समय में बनने वाले हैं. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन गुजरात में रहेंगे. वह यहां वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के नौवें संस्करण का उद्धाटन करेंगे. यह सम्मेलन गांधीनगर में 18 से 20 जनवरी तक किया जाएगा. इसमें कई देशों के बड़े उद्योगपति हिस्सा लेंगे.
Inaugurating the Sardar Patel hospital in Ahmedabad. Watch my speech. https://t.co/CbH4WIwLd9
— Narendra Modi (@narendramodi) January 17, 2019
यह है कार्यक्रम: 18 जनवरी को पीएम तीन दिन चलने वाले सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे. इसी दिन वह दोपहर में अलग-अलग देशों के राष्ट्रप्रमुखों संग बैठक करेंगे. सम्मेलन में इस बार पांच देशों के राजनेता, 30 हजार से ज्यादा नेशनल, इंटरनेशनल प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. साथ ही भारत और कई विदेशी कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे. 19 जनवरी को पीएम हजीरा औद्योगिक क्षेत्र जाएंगे. वहां से वे सिलवासा रवाना होंगे और कई प्रोजेक्ट्स का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे.