PM Narendra Modi In Dharamshala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रैली की. इस रैली के दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने हिमाचल में भाजपा सरकार के 1 साल पूरे होने पर वहां लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस मौके पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.
धर्मशाला. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करने के लिए धर्मशाला पहुंचे. वहां उन्होंने हिमाचल में भाजपा सरकार के 1 साल पूरे होने पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. पीएम नरेन्द्र मोदी की इस रैली में उनके जन आभार के संबोधन को 9345014501 पर लाइव सुनाया गया. पीएम मोदी ने इस मौके पर जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा, ‘हिमाचल देवी और देवताओं की भूमि देवभूमि है, यहां का हर गाँव देवी-देवताओं का अपना गाँव है. हिमाचल देवभूमि होने के साथ-साथ वीरों की भूमि भी है, यहां शांति की कोख से वीरता पैदा होती है जो अपने आप में अक्षुण्ण होती है. हिमाचल आकर घर जैसा महसूस होता है, बहुत कुछ सीखने को मिलता है. नए नेता हिमाचल को नई ऊंचाईयों पर ले जा रहे हैं. टूरिज्म हिमाचल की बड़ी ताकत.’
पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ में कहा, ‘हिमाचल की जयराम ठाकुर सरकार ने पिछले एक साल में जन-जन तक पहुंचने का काम किया है और सरकार को हिमाचल के गाँव-गाँव तक पहुंचाया है. पुरानी कहावत कही जाती थी, कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी कभी किसी के काम नहीं आती, पहाड़ का पानी बहकर चला जाता है और पहाड़ की जवानी यानी लोग रोजी-रोटी के लिए चले जाते हैं लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसको गलत साबित कर दिखाया है.’
PM @narendramodi attends Jan Abhar Rally at Dharamshala, Himachal Pradesh. #JaiModi4Himachal https://t.co/pUixzvr3l5
— BJP (@BJP4India) December 27, 2018
पीएम मोदी ने हिमाचल में भाजपा सरकार के काम गिनवाए और कहा, ‘हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य में सिर्फ पर्यटन और खेती को आगे लेकर नहीं बढ़ रही है बल्कि राज्य में औद्योगिक संभावनाओं को भी साथ लेकर चल रही है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हिमाचल के दूर दराज के गावों को भी सड़कों से जोड़ा जा रहा है. केंद्र सरकार राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रही है.‘
वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पार्टी कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘वन रैंक वन पेंशन के नाम पर कांग्रेस देश के जवानों को मुर्ख बनाने का काम करती थी. आज कांग्रेस वहीं काम देश के किसानों के साथ भी कर रही है. पहले देश के जवानों से कांग्रेस ने झूठ बोला और अब देश के किसानों से झूठ बोल रही है. जिन लोगों को लूटने की आदत थी उनकों आज देश के चौकीदार से डर लगने लगा है और वो उसे गालियां देने में लगे हैं.‘ उन्होंने कांग्रेस पर इल्जाम लगाया की वो देश के किसानों की पीठ में छूरा भोंक रही है. उन्होंने कहा, ‘किसानों पर झूठी बातें बताकर लोगों को भ्रम में मत डालें. पंजाब में चुनाव से पहले कर्जमाफी के वादे किए गए थे लेकिन वहां भी कर्जमाफी नहीं हुई. कर्नाटक में भी सिर्फ कुछ सौ किसानों की ही कर्जमाफी दी गई. चुनाव जीतने के लिए देश के किसान की पीठ में छुरा भोंकना कबतक चलेगा.‘
हिमाचल प्रदेश में ही प्रधानमंत्री मोदी की रैली में जा रही छात्रों से भरी एक बस पलट गई. इस बस में सवार 35 छात्र घायल हो गए हैं. पीएम मोदी के रैली में पहुंचने पर वहां जय श्री राम के नारे लगे. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया. जयराम ठाकुर ने कहा, ‘यह हमारे लिए ऐतिहासिक पल है. एक साल के बाद फिर हमें आशीर्वाद देने और शुभकामनाएं देने आदरणीय भाई नरेन्द्र मोदी जी हमारे बीच उपस्थित हैं, मैं आपका सभी हिमाचल वासियों की ओर से आपका स्वागत करता हूं.’