PM Narendra Modi God Statue in Bihar Temple: बिहार के इस गांव ने माना पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान, जन्मदिन पर हनुमान मंदिर में स्थापित की प्रतिमा

PM Narendra Modi God Statue in Bihar Temple: महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें राष्ट्रपिता कहा तो बिहार के एक गांव में लोगों ने प्रधानमंत्री की प्रतिमा हनुमान मंदिर में ही स्थापित कर दी. गांव के लोगों के लिए भाजपा के कद्दावर नेता प्रधानमंत्री मोदी किसी भगवान से कम नहीं हैं.

Advertisement
PM Narendra Modi God Statue in Bihar Temple: बिहार के इस गांव ने माना पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान, जन्मदिन पर हनुमान मंदिर में स्थापित की प्रतिमा

Aanchal Pandey

  • September 18, 2019 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

कठिहार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिर्फ राष्ट्रपिता ही नहीं काफी लोग भगवान का भी दर्जा दे चुके हैं. पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे बिहार के कठिहार के आनंदपुर गांव के लोग पीएम मोदी को किसी भगवान से कम नहीं मानते हैं. यहां पीएम मोदी की प्रतिमा को हनुमान मंदिर में जगह दी गई. हाल ही में पीएम मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर ही ग्रामीणों ने मूर्ति की स्थापना की और केक काटकर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की. वहीं बिहार कांग्रेस का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार को नीचा दिखाने के लिए बीजेपी यह सब साजिशन कर रही है.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ग्रामीणों ने उन्हें क्षेत्र में तरक्की और विकास के लिए धन्यवाद कहते हुए प्रतिमा को मंदिर में स्थापित किया. मंगलवार 17 सितंबर जन्मदिन के अवसर पर सभी ग्रामवासियों ने मिलकर केक काटा और पीएम मोदी को आगे के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी.

गांव के मुखिया ने बताया क्यों मानते हैं पीएम मोदी को भगवान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान मानने की बड़ी वजह ग्रामीणों के पास है. 55 वर्षीय ग्राम मुखिया ललन विश्वा कहा कहना है कि आजादी के समय से गांव के लोगों ने कभी विकास नहीं देखा था. यहां तक की किसी भी सरकार के कार्यकाल में सड़कें भी पक्की नहीं बन पाईं और न ही गांव में कभी बिजली पहुंची. लेकिन पीएम मोदी की 2014 में सरकार आने के बाद सिर्फ 2 सालों में ही गांव में विकास कार्य शुरू हो गया और पहली बार लोगों को पक्की सड़क देखने को मिली.

वहीं एक दूसरे ग्रामीण मनोज कुमार की मांग है कि पीएम मोदी के लिए इससे भी बड़ी मंदिर का निर्माण करना चाहिए. मनोज का कहना है कि सभी गांव के लोग पीएम मोदी के लिए बड़ी मंदिर चाहते हैं क्योंकि वे हमारी खुशियों के भगवान हैं.

Amruta Fadnavis Narendra Modi Father of Country: संबित पात्रा बोले थे- मोदी देश के बाप हैं, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने बर्थडे पर पीएम नरेंद्र मोदी को देश का पिता कहा

Rajinikanth on Amit Shah Hindi Language Controversy: अमित शाह के बयान से खफा साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, बोले- किसी पर नहीं थोप सकते हिंदी, दक्षिण भारत नहीं करेगा स्वीकार

Tags

Advertisement