Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • PM Narendra Modi Chhattisgarh Rally: रायगढ़ में कांग्रेस महागठबंधन पर गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- चौकीदार की कार्रवाई देख बौखला गए हैं

PM Narendra Modi Chhattisgarh Rally: रायगढ़ में कांग्रेस महागठबंधन पर गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- चौकीदार की कार्रवाई देख बौखला गए हैं

PM Narendra Modi Chhattisgarh Rally: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने हाल ही में राज्य में बनी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया है कि वो छत्तीसगढ़ की जनता को किस बात की सजा दे रहे हैं? साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

Advertisement
PM Narendra Modi Rally in Chhattisgarh
  • February 8, 2019 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

रायगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने इस संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़ में बनी भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने अपने आरएसएस के दिनों को याद करते हुए कहा कि वो छत्तीसगढ़ में अपने संगठनों के दिनों से आते हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले वो संगठन के काम के लिए छत्तीसगढ़ की जनता के साथ बैठे हैं. उन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हुई अपनी हार को ध्यान में रखते हुए कहा कि वो अब हर वर्ग के विकास के लिए संकल्प और मजबूत कर चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं विश्वास दिलाता हूं कि छत्तीसगढ़ की सड़कों, रेलवे के काम, उद्योग धंधे लगाने के काम में हम और तेजी लाएंगे.’

उन्होंने छत्तीसगढ़ की नई कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘दो महीने पहले जब छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनी तो हमें भी उम्मीद थी कि ये कुछ नए तरीके से काम करेंगे. लेकिन सच्चाई ये है कि जो पहले बेहतर काम किये जा रहें थे, उन्हें भी ठप किया जा रहा है. मैं कांग्रेस सरकार से जानना चाहता हूं कि आखिर वे छत्तीसगढ़ के गरीबों को किस बात की सजा दे रहे हैं.’ उन्होंने बताया, ‘छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने दो नए फैसले लिए. पहला- आयुष्मान भारत योजना से छत्तीसगढ़ को अलग किया. दूसरा- सीबीआई को राज्य में आने पर रोक लगाई.’ इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने 55 साल में गरीब को बर्बाद किया, देश को गुमराह किया. कांग्रेस सरकार अभी से अपने भ्रष्टाचार को छुपाने में लगी है. उन्हें अब छत्तीसगढ़ को अपना एटीएम बनाना है. यहां से बक्से भर–भर के पैसे दिल्ली भेजने हैं. उन्हें दिल्ली से ऐसे संस्कार मिलते हैं. ठगी और धोखाधड़ी कांग्रेस की रग-रग में बसी है.’

उन्होंने देशभर में हुए महागठबंधन के जवाब में कहा, ‘देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसे लोग महागठबंधन में मिल रहे हैं, जो कभी कांग्रेस को कोस कर उससे अलग हो गए थे. इनमें होड़ लगी है कि कौन मोदी को कितनी गाली दे सकता है. महामिलावट में शामिल होने का यही क्राइटेरिया है.‘ उन्होंने कहा, ‘चौकीदार उनके हर मामले खंगालने को चाक चौबंद है. यह सख्त कार्रवाई देखकर ये बौखला गए हैं.’

Rahul Gandhi Attacks Narendra Modi on Rafale Deal: जानिए किस रिपोर्ट को दिखाकर राहुल गांधी ने राफेल मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को बताया चोर

Rahul Gandhi Press Conference Highlights: नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी का हमला, बोले- राफेल घोटाले में पीएम का हाथ

Tags

Advertisement