PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. आज वह 68 साल के हो गए हैं. इस मौके पर पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. देश भर में बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं. इसी कड़ी में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में बीजेपी नेता आज जन्म लेने वाले नवजातों को गिफ्ट में सोने की अंगूठी दे रहे हैं.
चेन्नईः आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. आज वह 68 साल के हो गए हैं. इस मौके पर पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. यहां वह स्कूली बच्चों संग केक काटकर अपना जन्मदिन मनाएंगे. पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर काशी को 534 करोड़ रुपये की सौगात भी देंगे. यहां वह कई योजनाओं का शुभांरभ करेंगे. देश भर में बीजेपी कार्यकर्ता आज धूमधाम से पीएम मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं. इसी कड़ी में तमिलनाडु में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर तमिलिसाई सौंदराराजन चेन्नई के सरकारी अस्पताल में आज जन्म लेने वाले बच्चों को तोहफे में सोने की अंगूठी दे रहे हैं.
डॉक्टरतमिलिसाई सौंदराराजन गाइनेकॉलॉजिस्ट (प्रसूति विशेषज्ञ) हैं. चेन्नई के सरकारी अस्पताल में आज जन्म ले रहे बच्चों को उपहार स्वरूप उनकी ओर से सोने की अंगूठी दी जा रही है. अंगूठी पाकर नवजात बच्चों के माता-पिता बेहद खुश हैं. अस्पताल के डॉक्टरों ने भी पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने के इस तरीके को सबसे विशेष बताया. यह पहला मौका नहीं है जब तमिलनाडु में किसी राजनेता का इस तरह से जन्मदिन मनाया जा रहा हो.
इससे पहले तमिलनाडु की पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जन्मदिन पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उस दिन जन्म लेने वाले 7 बच्चों को सोने की अंगूठी गिफ्ट की थी. तमिलनाडु सरकार में मंत्री डी. जयकुमार ने राजा सर रामास्वामी मुदलियार सरकारी अस्पताल का दौरा किया और नवजातों को तोहफे में सोने की अंगूठी दी. तमिलनाडु के बीजेपी दफ्तर में भी आज सुबह केक काटकर और मिठाई खिलाकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया. तमिलनाडु बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी को ट्वीट कर बधाई दी और उन्हें देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे ताकतवर और चर्चित नेता बताया.
Happy birthday to the world's most powerful and popular leader
Thiru @narendramodi
May God give him with good health and strength to fulfil his vision of transforming India into a strong, developed and progressive Nation #HappyBDayPMModi #TamilNaduCelebratesModi pic.twitter.com/2V6YT4UJzM— BJP Tamilnadu (@BJP4TamilNadu) September 17, 2018