PM Narendra Modi Bihar Highlights: बिहार में पुलवामा हमले पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- देशवासियों के दिल में जो आग है वही मेरे अंदर भी धधक रही है

PM Narendra Modi Bihar LIVE Updates: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 17 फरवरी को बिहार के बेगुसराय में 33 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं में पटना रेल मेट्रो, बरौनी में अमोनिया- यूरिया कॉम्पलेक्स का निर्माण और मुजफ्फरपुर तक एलपीजी नेटवर्क का विस्तार शामिल हो सकता है.

Advertisement
PM Narendra Modi Bihar Highlights: बिहार में पुलवामा हमले पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी- देशवासियों के दिल में जो आग है वही मेरे अंदर भी धधक रही है

Aanchal Pandey

  • February 17, 2019 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (17 फरवरी) को बिहार के बेगूसराय में 33 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में 13,400 करोड़ की लागत से बनने वाली पटना मेट्रो रेल, बरौनी में अमोनिया-यूरिया कॉम्पलेक्स का निर्माण, पटना से मुजफ्फरपुर तक एलपीजी नेटवर्क का विस्तार शामिल है. इसके अलावा पीएम मोदी ने पटना से रांची वाया हजारीबाग के बीच नई साप्ताहिक एसी ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई और पटना के लिए एलपीजी वितरण का भी उद्धाटन किया. इस समारोह को 2019 लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए के चुनावी बिगुल के तौर पर देखा जा रहा है.

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, आरके सिंह और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी शामिल रहे. इनमें से कुछ परियोजनाएं उस 1.25 लाख करोड़ के स्पेशल पैकेज का हिस्सा हैं, जिनका ऐलान 2014 में बिहार विधानसभा चुनाव की एक रैली के दौरान किया गया था. लोकसभा चुनाव को देखते हुए नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने आनन-फानन में बिहार मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को भी पास कर दिया, जो मंजूरी के लिए पिछले 4 वर्षों से अलग-अलग चरणों पर रुका हुआ था. पटना के चिड़ियाघर के पास प्रधानमंत्री मोदी ने रिमोट कंट्रोल की मदद से इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम ने जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धमारा में दो नेचुरल गैस पाइनलाइन के अलावा 16 घाटों के रिवर फ्रंट डिवेलपमेंट और बिहार में विभिन्न रेलवे सेक्शनों के बिजलीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया.

Tags

Advertisement