October 1, 2024
  • होम
  • राज्य
  • सरयू घाट पर 15 लाख 76 हजार दिए जलाने का रिकॉर्ड
सरयू घाट पर 15 लाख 76 हजार दिए जलाने का रिकॉर्ड

सरयू घाट पर 15 लाख 76 हजार दिए जलाने का रिकॉर्ड

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : October 23, 2022, 7:54 pm IST
  • Google News

अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अयोध्या में हैं, वो यहां दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राम मंदिर निर्माण स्थल का दौरा किया और मंदिर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया, कहा जा रहा है कि अगले साल तक ये मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं, पीएम मोदी ने आज भगवान श्री रामलला के दर्शन किए और पूजा की. मोदी सरयू तट पर भव्य संगीतमय लेजर शो के साथ-साथ राम की पैड़ी में 3-डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देख रहे हैं, आज राम की पैड़ी में 22,000 से अधिक स्वयंसेवकों द्वारा 15 लाख से अधिक दीये जलाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया गया, जबकि बाकी दीयों को महत्वपूर्ण चौराहों और स्थानों पर जलाया जाएगा.

अयोध्या में क्या बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपोत्सव की शुरुआत के बाद कहा कि भारत के कण-कण में, जन-जन के मन में भगवान राम बसे हैं. उन्होंने कहा कि ईद से दिवाली तक, यही तो भारत की संस्कृति बसी है, वहीं पीएम मोदी ने कहा कि दिया खुद जलता है और सभी को रौशनी देता है. देश ने कितनी ही गंभीर स्थितियों को देखा है, कई दौर देखे हैं, और जब दुनिया की बड़ी-बड़ी शक्तियों का सूरज अस्त हो रहा था तब भी भारत की दीयों का तारा टिमटिमा रहा था.
पीएम मोदी ने भगवान राम को विश्व के लिए ज्योति पुंज बताया और कहा कि आज के दिन अयोध्या दीपों की रौशनी से जगमगा रहा है, दीया खुद जलता और सभी की ज़िंदगी रोशन करता है. उन्होंने कहा कि भारत ने अंधकार से निकलकर प्रकाश फैलाया, दीया तो समर्पण का भाव लाता है. दीया अंधेरी शाम में भी साथ देता है और दीया हमेशा सदाचार की होती है.

 

India vs Pakistan Playing XI: इन खिलाड़ियों के साथ मेलबर्न में उतरी है भारत और पाकिस्तान की टीम

Amitabh Bachchan Hospitalise: बॅालिवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बाएं पैर की कटी नस, पैर में लगे टांके

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन