Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • PM मोदी का टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेंसिंग पर जोर, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की दी सलाह

PM मोदी का टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेंसिंग पर जोर, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की दी सलाह

नई दिल्ली. कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समीक्षा बैठक की, पीएम मोदी की ये बैठक लगभग 2 घंटे तक चली. बैठक में सबसे पहले कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रीफिंग दी, इसके बाद विशेषज्ञों ने कोविड-19 पर भारत और चीन समेत अन्य देशों की स्थिति में फर्क को स्पष्ट […]

Advertisement
PM मोदी का टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेंसिंग पर जोर, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने की दी सलाह
  • December 22, 2022 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समीक्षा बैठक की, पीएम मोदी की ये बैठक लगभग 2 घंटे तक चली. बैठक में सबसे पहले कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रीफिंग दी, इसके बाद विशेषज्ञों ने कोविड-19 पर भारत और चीन समेत अन्य देशों की स्थिति में फर्क को स्पष्ट किया. पीएम मोदी ने इस बैठक में देश में कोरोना की स्थिति और स्वास्थ्य मंत्रालय की तैयारी को लेकर सवाल किया, ऐसे में, माना जा रहा है कि कोविड को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं जिसमें फिर एक बार मास्क का दौर लौट कर आ सकता है और एक बार फिर मास्क अनिवार्य हो सकता है.

पीएम के साथ कोविड पर चल रही बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य सचिव और अधिकारी, नीति आयोग के सीईओ और अधिकारी, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और अधिकारी, कैबिनेट सचिव राजीव गौना, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सिविल एविएशन सचि, गृह सचिव अजय भल्ला, पेट्रोकेमिकल सचिव भी मौजूद रहे.

कर्नाटक में मास्क अनिवार्य

गुरुवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर एडवाइज़री जारी की है. जिसमें मास्क को राज्य में फिर एक बार अनिवार्य कर दिया गया है. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइज़री के मुताबिक, लोगों को कोरोना से बचने के लिए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.

यूपी सरकार भी सख्त

ऐसे में, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी कोरोना को लेकर अलर्ट हो गई है और इस संबंध में अब ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है. वहीं दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी, बैठक के बाद उन्होंने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा नए वैरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाने के भी निर्देश दिए हैं.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement