जॉर्डन के किंग शाह अब्दुल्लाह-द्वितीय बिन अल हुसैन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को विज्ञान भवन में आयोजित इस्लामिक स्कॉलर कार्यक्रम में शरीक हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि कट्टरपंथी नफरत फैलाने के चक्कर में अपने ही धर्म का नुकसान कर रहे हैं. इस्लाम पर बोलते हुए पीएम मोदी ने भारत देश की विविधताओं का बखान किया. साथ ही उन्होंने जॉर्डन नरेश की तारीफों में कसीदे पढ़ते हुए दोनों देशों के बीच सामरिक रिश्तों पर भी अपना दृष्टिकोण रखा.
नई दिल्लीः जॉर्डन के किंग शाह अब्दुल्लाह-द्वितीय बिन अल हुसैन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. गुरुवार को उन्होंने दिल्ली में इस्लामिक स्कॉलर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. विज्ञान भवन पहुंचे पीएम मोदी और जॉर्डन किंग शाह अब्दुल्लाह ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने इस्लाम पर बोलते हुए कट्टरपंथियों को कड़ा संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि कट्टरपंथी यह नहीं जानते हैं कि जिस धर्म के नाम पर वह जंग लड़ रहे हैं वह उसी धर्म को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस्लामिक स्कॉलर कार्यक्रम में देश के कई बड़े इस्लामिक नेता मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को अमन की राह दिखाई. भारत एकलौता ऐसा देश है जहां की हवा में सभी धर्मों की खुशबू है. सांस्कृतिक विविधता ही भारत की पहचान है. भारत के मंदिरों में दिया भी जलता है तो मस्जिदों में सजदा भी होता है. गुरुद्वारे में शबद गाई जाती है तो चर्च में प्रार्थना भी की जाती है. पीएम ने आगे कहा कि इन दिनों देश होली के रंगों में रंगा है, कुछ वक्त माह-ए-रमजान मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने आतंकवाद पर कहा कि हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही आतंकवाद के खिलाफ मुहिम किसी धर्म के खिलाफ नहीं बल्कि नकारात्मक मानसिकता के खिलाफ है. आतंकवाद पर काबू पाने में आज भारत सक्षम है. पीएम ने कहा कि इंसानियत का कत्ल करने वाले यह नहीं जानते कि ऐसा करने से उनके धर्म का भी नुकसान होता है.
जॉर्डन किंग शाह अब्दुल्लाह की तारीफों में कसीदे पढ़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस्लाम की सच्ची पहचान बनाने में आपकी अहम भूमिका है. भारत और जॉर्डन के बीच इतिहास और धर्म का रिश्ता है. पीएम ने कहा कि जॉर्डन ऐसी जगह पर मौजूद है जहां पर खुदा का पैगाम पैगम्बरों और संतों की आवाज बनकर दुनिया भर में गूंजा. दुनिया के सभी धर्म भारत के पालने में पले-बढ़े हैं. पीएम ने जॉर्डन किंग से कहा कि आप स्वयं विद्वान हैं और भारत से बहुत अच्छी तरह वाकिफ है. भारत ने हमेशा पूरी दुनिया को एक परिवार माना है. हमारे युवा एक तरफ मानवीय इस्लाम से जुड़ रहे हैं और दूसरी तरफ आधुनिक विज्ञान से. पीएम ने आगे कहा कि पूरी खुशहाली, समग्र विकास तभी संभव है जब आप मुस्लिम युवाओं के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर हो.
पीएम मोदी के बाद जॉर्डन किंग ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी धर्म हो, वह सभी से प्रेम करना सिखाता है. सभी लोगों को साथ लेकर चलना सिखाता है. आतंकवाद पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ जरूर चिंता का विषय है. इसके खात्मे के लिए सभी देशों को आगे आना होगा. जॉर्डन किंग शाह ने कहा कि भारत आतंकवाद के खात्मे में बहुत हद तक सफल रहा है. मानवीयता और इंसानियत ही इस संसार की बुनियाद है और इसे बचाए रखने के लिए हमें एक साथ आना होगा. बताते चलें कि जॉर्डन किंग ने भारत-जॉर्डन बिजनेस समिट के दौरान ने कहा था कि भारत में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. उनके इस दौरे से दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों को नई दिशा मिलेगी. साथ ही जॉर्डन की ओर से भारतीयों के लिए वीजा ऑन अराइवल देने का एलान किया गया है.
माना जा रहा है कि जॉर्डन किंग और पीएम मोदी के बीच आज हैदराबाद हाउस में होने वाली मुलाकात में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहमति के आधार पर कई अहम समझौतों के ज्ञापन पत्रों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. जॉर्डन किंग शाह तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की थी.