नई दिल्लीः बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्षी दलों द्वारा संसद नहीं चलने देने के विरोध में आज बीजेपी के सभी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में एकदिवसीय उपवास कर रहे हैं. पीएम मोदी चेन्नई पहुंच चुके हैं, जहां वह उपवास के दौरान डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. कावेरी मुद्दे पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने चेन्नई एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का विरोध भी किया. बीजेपी सांसदों के एकदिवसीय उपवास पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. ट्विटर यूजर्स मौज लेते हुए कह रहे हैं कि जिनके खुद के घर शीशे के हो, दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते. एक ट्विटर यूजर ने इसे सरकार के मगरमच्छ के आंसू करार दिया.
शिखर गुप्ता नामक यूजर लिखते हैं, ‘ये उपवास नहीं है, ये नरेंद्र मोदी का लोगों पर उपहास है. — के लिए बोलिए. मासूम बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या पर सांप्रदायिकता का खेल खेला जा रहा है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज एकादशी भी है तो ये उपवास जुमला नहीं हो सकता. मोदी जी सच्ची विचारधारा को फॉलो करते हैं, कांग्रेस और राहुल गांधी की तरह झूठी विचारधारा को नहीं. #उपवास का जुमला.’ संजीव सहारन लिखते हैं, ‘कांग्रेस के 48 सांसद मोदी जी के 325 सांसदों को काम नहीं करने दे रहे, 56 इंच का सीना 28 इंच का हो गया कुढ़-कुढ़कर.’
गौरतलब है कि बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह आज हुबली में उपवास पर रहेंगे. केंद्र सरकार के तमाम मंत्रियों और सांसदों को आज अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में उपवास पर रहने के लिए कहा गया है. इस दौरान सांसद जनता को बताएंगे कि बजट सत्र में हंगामे के चलते कितने महत्वपूर्ण बिल पास नहीं हो पाए और इससे देश का कितना नुकसान हुआ है. उपवास के एक दिन पहले बुधवार को पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों, विधायकों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने वालों के खिलाफ आप सभी लोग गुरुवार को उपवास करें. हम उनके अपराध दुनिया के सामने लाने के लिए उपवास करेंगे. बुधवार देर रात से ही ट्विटर पर ‘उपवास’ ट्रेंड करने लगा और ट्विटर यूजर्स इस पर चुटकी लेने लगे. नीचे देखें, बीजेपी सांसदों के उपवास पर कुछ ऐसे ही मजेदार रिएक्शन.
अपने झूठे वादों के लिए उपवास क्यों नहीं करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: असदुद्दीन ओवैसी
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…