प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में आज बीजेपी के सभी सांसद एकदिवसीय उपवास पर हैं. सरकार के उपवास पर सोशल मीडिया पर लोग यूं मौज ले रहे हैं. ट्विटर पर कुछ लोग सरकार के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग उपवास का विरोध करते हुए इसे महज दिखावा करार दे रहे हैं. नीचे देखें, उपवास को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन.
नई दिल्लीः बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्षी दलों द्वारा संसद नहीं चलने देने के विरोध में आज बीजेपी के सभी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में एकदिवसीय उपवास कर रहे हैं. पीएम मोदी चेन्नई पहुंच चुके हैं, जहां वह उपवास के दौरान डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. कावेरी मुद्दे पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने चेन्नई एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का विरोध भी किया. बीजेपी सांसदों के एकदिवसीय उपवास पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. ट्विटर यूजर्स मौज लेते हुए कह रहे हैं कि जिनके खुद के घर शीशे के हो, दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते. एक ट्विटर यूजर ने इसे सरकार के मगरमच्छ के आंसू करार दिया.
शिखर गुप्ता नामक यूजर लिखते हैं, ‘ये उपवास नहीं है, ये नरेंद्र मोदी का लोगों पर उपहास है. — के लिए बोलिए. मासूम बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या पर सांप्रदायिकता का खेल खेला जा रहा है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आज एकादशी भी है तो ये उपवास जुमला नहीं हो सकता. मोदी जी सच्ची विचारधारा को फॉलो करते हैं, कांग्रेस और राहुल गांधी की तरह झूठी विचारधारा को नहीं. #उपवास का जुमला.’ संजीव सहारन लिखते हैं, ‘कांग्रेस के 48 सांसद मोदी जी के 325 सांसदों को काम नहीं करने दे रहे, 56 इंच का सीना 28 इंच का हो गया कुढ़-कुढ़कर.’
गौरतलब है कि बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह आज हुबली में उपवास पर रहेंगे. केंद्र सरकार के तमाम मंत्रियों और सांसदों को आज अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में उपवास पर रहने के लिए कहा गया है. इस दौरान सांसद जनता को बताएंगे कि बजट सत्र में हंगामे के चलते कितने महत्वपूर्ण बिल पास नहीं हो पाए और इससे देश का कितना नुकसान हुआ है. उपवास के एक दिन पहले बुधवार को पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों, विधायकों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटने वालों के खिलाफ आप सभी लोग गुरुवार को उपवास करें. हम उनके अपराध दुनिया के सामने लाने के लिए उपवास करेंगे. बुधवार देर रात से ही ट्विटर पर ‘उपवास’ ट्रेंड करने लगा और ट्विटर यूजर्स इस पर चुटकी लेने लगे. नीचे देखें, बीजेपी सांसदों के उपवास पर कुछ ऐसे ही मजेदार रिएक्शन.
https://twitter.com/aapakhi/status/984283413061558273
https://twitter.com/mjdoshi/status/984287457968623616
https://twitter.com/ShikharGupta25/status/984300504493719552
Upvas Ka Jumla Dear Mr. Modi, what are you protesting about? Failure of your own Govt? or it's self-sufficiency?
— SUPRIYO SARKAR (@SarkarSupriyo) April 12, 2018
thank u @INCIndia agar khatara na hua hota to @narendramodi ji upavas na karte …aur yeh upvas modijo ko world k top 2 legendary leaders me shamil kar denge….#FastWithPMModi@PoonambenMaadam https://t.co/qLoZmpoUhB
— 🙏🏻🚩 RAJADHIRAJ 🚩🙏🏻#MainBhiModiParivar (@B_N_BHATIYA) April 12, 2018
कांग्रेस के 48 MP मोदी जी के 325 MP को काम नही करने दे रहें !
छप्पन इंच का सीना अट्ठाईस इंच का हो गया कुढ़ कुढ़ कर
#56"upvas#UpvasKaJumla— Sanjeev Saharan_WithRG (@Sanjeev_sahran) April 12, 2018
https://twitter.com/ranajig/status/984296369459429376
https://twitter.com/sarafaraz445/status/984295271252353024
https://twitter.com/GuruJiPolitical/status/984294610557059073
Team BJP after Supreme leader informing them "aaj upvas rakhana hai " #UpvasKaJumla (satire) 👇 pic.twitter.com/MnMw69dtRP
— Midhat kidwai (@midhatkidwai) April 12, 2018
Congress : Upvas 10:00 baje se 4:30 baje tak hai, aur hum chhole bature 8 baje khaye the! Problem kya !!😱
And through this 5 hours (so called)fast they are able to show the poor n dalits how much Congress are worried for them ! 😏
– #UpvasGhotala 😁😁😁
. pic.twitter.com/RmFIkIgT5U— Naveen🇮🇳 (@naik_213) April 9, 2018
https://twitter.com/KPadmaRani1/status/984286864633823233
अपने झूठे वादों के लिए उपवास क्यों नहीं करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: असदुद्दीन ओवैसी