नई दिल्ली. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव की वजह से झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सीएम पद के लिए तीन प्रत्याशियों के बीच खींचतान चल रही है. इसके अलावा दर्जनभर से ज्यादा प्रत्याशी सीएम बनने का सपना पाले एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं को उसके झूठ का पर्दाफाश करना है.
जब होशंगाबाद के एक पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रही है तो पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अंदर से एकजुट नहीं है. मध्य प्रदेश में उसके सीएम पद के तीन प्रत्याशी हैं. इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा प्रत्याशी दूसरी लाइन में लगे हैं और सीएम बनने के आकांक्षी हैं और एक दूसरे की टांग खींचकर आगे बढ़ने की कोशिश में लगे हैं. मोदी ने कहा कि अगर ये तीनों रेस से बाहर हो जाते हैं तो दूसरी पंक्ति वाले दर्जनों तैयार खड़े हैं. इनके पास ना तो कोई नीति है और ना ही विकास का इरादा. वे सिर्फ कुर्सी की तरफ देख रहे हैं, ऐसे में आपके विकास के लिए क्या करेंगे? वे सिर्फ झूठ बोल रहे हैं जिसका आपको पर्दाफाश करना है.
पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के विरोधियों के पास कोई मुद्दा नहीं है. हमारे विकास की वजह से वे बौखलाहट में झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा विरोध करने के लिए वे कभी पाकिस्तान के फ्लाईओवर की तस्वीर शेयर करते हैं तो कभी बांग्लादेश का फोटो. वे हमारे खिलाफ झूठी खबरें और फोटोग्राफ शेयर कर लोगों को बरगलाने की कोशिश करते हैं क्योंकि हमारे खिलाफ कोई मुद्दा है ही नहीं उनके पास.
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…