अयोध्या/लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव में 400 पार के नारे को सफल बनाने के लिए लगातार रोड शो, रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को कानपुर में रोड शो किया. इसके बाद रविवार शाम करीब चार बजे चुनाव प्रचार करने इटावा पहुंचे और बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में वोट […]
अयोध्या/लखनऊ: प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव में 400 पार के नारे को सफल बनाने के लिए लगातार रोड शो, रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को कानपुर में रोड शो किया. इसके बाद रविवार शाम करीब चार बजे चुनाव प्रचार करने इटावा पहुंचे और बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगा. अब प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में रोड शो करने पहुंचे. प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी 5वीं बार अयोध्या आए हैं. रामलला का दर्शन करने के बाद राम जन्मभूमि पथ से पीएम मोदी रोड शो शुरू किया है. ये रोड शो दो किमी लंबा चला है. हनुमानगढ़ी होते हुए लता मंगेश्कर चौक पर पीएम मोदी की रोड शो खत्म हुआ है. इस दौरान पीएम का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. लोग मकानों की बालकनी और छतों पर डटे हुए हैं.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अयोध्या में रोड शो किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/DjC8Yoxgkf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024
अयोध्या में 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा. झारखंड में शनिवार को पीएम ने कहा कि 500 साल से हमारी कितनी बेटियां संघर्ष करती रहीं, लाखों लोग शहीद होते रहे, लंबा संघर्ष चला, शायद इतना लंबा संघर्ष दुनिया में कहीं नहीं हुआ होगा, जो अयोध्या में हुआ. आपके वोट की ताकत से आज राम मंदिर बन गया.
अयोध्या (फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र) में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. यहां से बसपा ने ब्राह्मण चेहरे को उम्मीदवार बनाया है. मायावती ने अंबेडकरनगर के बीजेपी के जिलाध्यक्ष रहे सच्चिदानंद पांडेय सचिन को बसपा में शामिल कराने कर बाद अयोध्या से टिकट दिया है. उधर इस सीट पर बीजेपी ने लल्लू सिंह और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस अलायंस ने अवधेश प्रसाद पर भरोसा जताया है.
यह भी पढ़े-
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं का नाम शामिल