Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मोदी-योगी हवा में उड़ जाएंगे… लालू यादव ने PM-CM को ललकारा, बीजेपी की उतारी इज्जत

मोदी-योगी हवा में उड़ जाएंगे… लालू यादव ने PM-CM को ललकारा, बीजेपी की उतारी इज्जत

पटना: राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने झारखंड में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि ये हवा में उड़ जाएंगे. लालू फिलहाल झारखंड दौरे पर हैं. यहां कोडरमा में चुनाव प्रचार […]

Advertisement
Modi-Yogi will fly into the air... Lalu Yadav challenges PM-CM, brings down BJP's respect
  • November 11, 2024 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना: राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने झारखंड में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि ये हवा में उड़ जाएंगे. लालू फिलहाल झारखंड दौरे पर हैं. यहां कोडरमा में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. लालू यादव ने दावा किया कि बरकट्ठा विधानसभा सीट से जेएमएम के जानकी यादव चुनाव जीतेंगे. बरकट्ठा कोडरमा जिले के अंतर्गत है.

 

कोई फर्क नहीं पड़ेगा

 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लालू यादव ने कहा कि यहां महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी.” प्रधानमंत्री मोदी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मोदी जी आए और चले गए. मोदी जी से कुछ नहीं होगा. राजद की जीत होगी. सीएम योगी के ‘बंटोगे तो बंट जाओगे’ वाले बयान पर लालू यादव ने कहा, ‘यह हवा में उड़ जाएगा.’ ये लोग ग़लत बातें कहते हैं.

 

 

प्रतिक्रिया आ रही है

 

झारखंड हो या महाराष्ट्र, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दिया, जबकि पीएम मोदी ने ‘एक रहो, सुरक्षित रहोगे’ का नारा दिया. दोनों की नारेबाजी पर विपक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. वहीं, हिमंत बिस्वा सरमा झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा जोर-शोर से उठा रहे हैं.

 

30 फीसदी रह गई

 

उन्होंने जनसांख्यिकी में बदलाव का भी दावा किया है. दो दिन पहले उन्होंने दावा किया था कि 20 साल पहले पाकुड़ में हिंदू आबादी 70 फीसदी थी, लेकिन आज यह घटकर 30 फीसदी रह गई है. इस बदलाव का असर इतना गहरा है कि उस समय के हिंदू विधायक आज चुनाव लड़ने से भी पीछे हट रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar की पार्टी ने योगी के बयान पर तोड़ी चुप्पी, NDA में दरार, जा सकती है सत्ता!

Advertisement