भोपाल। पीएम मोदी जल्द ही चुनावी राज्य मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. पीएम का ये दौरा विदेशी दौरे के बाद होगा. प्रधानमंत्री इस एमपी दौरे के दौरान राज्य को 2 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात भी देंगे.
देश के प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही चुनावी राज्य मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. पीएम का ये दौरा 27 जून को होने वाला है. दरअसल 21 जून को मोदी विदेशी दौरे पर अमेरिका जाने वाले हैं. 27 मई को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राज्य में तैयारियों को तेज कर दिया गया है. सीएम शिवराज भी कई स्तर पर समीक्षा बैठक कर चुके हैं. अफसरों को खास निर्देश दिया गया है कि 27 जून को होने वाले कार्यक्रम में किसी तरह की चूक नहीं हो.
बता दें कि 27 जून को भोपाल प्रवास के दौरान पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर और इंदौर के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडे दिखाएंगे. इसके बाद पीएम राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे और जनता को संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि पीएम मोदी 21 जून से तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं. इस बार पीएम को यूएस दौरा कई मायनों में बहुत खास रहने वाला है. इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ रात का भोजन करेंगे. इसके अलावा वो यूएन में होने वाले योग का नेतृत्व भी करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी मिस्त्र के राष्ट्रपति सिसी के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा पर काहिरा जाएंगे. ये गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत के मुख्य अतिथि बने थे और इस दौरान इन्होंने पीएम मोदी को निमत्रंण दिया था.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…