• होम
  • राज्य
  • आज बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी, कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास, मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज

आज बागेश्वर धाम आएंगे PM मोदी, कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास, मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बागेश्वर धाम जाएंगे। यहां वह करीब 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे।

PM Modi Reach Bageshwar dham
inkhbar News
  • February 23, 2025 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली। आज रविवार को जिले बागेश्वर धाम के पास कैंसर अस्पताल की नींव रखी जाएगी। इसके भूमि पूजन के लिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद पीएम मोदी को निमंत्रण दिया है। पीएम मोदी खुद अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। ये कैंसर अस्पताल करीब 218 करोड़ रूपए की लागत से बन रहा है। पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। आपको बता दें पीएम मोदी आज बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद दोपहर करीब 3:30 बजे भोपाल पहुचेंगे। वहां वे बीजेपी के विधायक और सांसदों के साथ बैठक करेंगे।

36 महीने में बनेगा अस्पताल

जन सेवा समिति बागेश्वर धाम परिसर में कैंसर अस्पताल बना रही है। यह पूरे बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात होगी। खास बात यह है कि इस कैंसर अस्पताल में कैंसर मरीजों का मुफ्त इलाज होगा। अस्पताल के लिए 10.925 हेक्टेयर जमीन चिह्नित कर ली गई है। कैंसर अस्पताल को 36 महीने में बनाने का लक्ष्य है। पहले चरण में 100 बेड की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ डॉक्टरों के जरिए गरीब कैंसर मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।

सभी नेताओं के साथ बैठक करेंगे पीएम

भोपाल में भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी बागेश्वर धाम कार्यक्रम के बाद शाम को पीएम मोदी भोपाल आएंगे। वह कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में मध्य प्रदेश भाजपा के सभी विधायकों, लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं से चर्चा करेंगे। यह पहला मौका है जब पीएम प्रदेश के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं। चर्चा करीब डेढ़ घंटे तक चल सकती है। बता दें कि पीएम अपने दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। वह रात्रि विश्राम राजभवन भोपाल में करेंगे। सोमवार को वह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ेंः- अश्लीलता और ऑनलाइन कंटेंट को लेकर सरकार उठाएगी सख्त कदम, बनाए जाएंगे नए नियम, IT मंत्रालय ने लिखा पत्र

महाकुंभ पर झूठ फैला रहे विपक्ष का फूटा भांडा, वैज्ञानिक बोले करोड़ों डुबकी के बाद भी गंगाजल साफ़, कभी नहीं होगा गंदा