नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में तीन दिवसीय इलेक्ट्रॉनिक इंडिया, प्रोडेक्ट्रॉनिका इंडिया और सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन करने पहुंचेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। इसके चलते बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के […]
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में तीन दिवसीय इलेक्ट्रॉनिक इंडिया, प्रोडेक्ट्रॉनिका इंडिया और सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन करने पहुंचेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
इसके चलते बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक्सपो मार्ट के आसपास सभी मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कालिंदी बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे होते हुए ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक एमपी-03 रोड और डीएससी रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
सेक्टर-37 से एक्सप्रेस-वे होते हुए ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-44 गोल चक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। यह ट्रैफिक डीएससी रोड से डबल सर्विस रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा।
आगरा से नोएडा की ओर से आने वाला यातायात जेवर टोल से आगे कस्बा जेवर की ओर उतरकर साबौता अण्डरपास से खुर्जा बाईपास से जहांगीरपुर होकर गंतव्य की ओर जा सकेगा। अन्य रास्तों का डायवर्जन नीचे पढ़े।
Also Read-हरियाणा बीजेपी में चल रहा गजब खेल! भाजपा प्रत्याशी ने लौटा दी टिकट
चुनाव से पहले शरद पवार और सपा का रास्ता अलग? इस MLA ने किया दावा…