नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इस बार पीएम वाराणसी में सिर्फ 4 घंटे ही रहेंगे. मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल की जनता को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देंगे. यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गंजारी में 451 करोड़ की लागत से बन रहा है. पीएम मोदी 23 सितंबर को स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे.
मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी के साथ क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और कपिल देव मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम के अलावा मोदी अटल आवासीय विद्यालय का उद्धाटन भी करेंगे. पूरे उत्तर प्रदेश में 1150 करोड़ की लागत से 16 अटल आवासीय विद्यालय बनाया गया है. इसके बाद उन्होंने बताया कि इस स्टेडियम में काशी की सांस्कृतिक धरोहर की झलक देखने को मिलेगी. स्टेडियम के डिजाइन में त्रिशूल, बेलपत्र और डमरू की झलक देखने को मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम का शिलान्यास करने के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे. सेंटर में पीएम मोदी बच्चों से मुलाकात करेंगे. वहां पर आयोजित काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य काशी की विरासत और नवीन प्रतिभाओं को चिन्हित कर बड़ा मंच प्रदान करता है. इस महोत्सव का उद्देश्य सांस्कृतिक विरासत की झलक पूरी दुनिया को दिखाना है. इस कार्यक्रम में वादन, अंतर्गत गायन, नुक्कड़ नाटक आदि विधाओं को आयोजन किया जाएगा. इस महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है.
गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि हो सकते हैं जो बाइडेन, एक साल के अंदर होगा दूसरा भारत दौरा ?
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…