पीएम मोदी कल महाराष्ट्र में महिला स्टार्ट-अप योजना का भी करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे। जहां वे राष्ट्रीय ‘पीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा के तहत प्रगति के एक वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा। पीएम मोदी कई विकास और स्टार्ट-अप योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। वे महाराष्ट्र के अमरावती में मित्रा पार्क की आधारशिला भी रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को करीब 11:30 बजे महाराष्ट्र के वर्धा पहुंचेंगे। जहां वे पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और ऋण जारी करेंगे। वे इसके एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी आचार्य चाणक्य कौशल विकास योजना और पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर महिला स्टार्ट-अप योजना का भी शुभारंभ करेंगे।

1,50,000 युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा

महिलाओं और युवाओं को देंगे बड़ी सौगात प्रधानमंत्री महाराष्ट्र सरकार की आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके जरिए 15 से 45 साल के युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार के विभिन्न अवसरों तक पहुंच सकें। राज्य में हर साल करीब 1,50,000 युवाओं को मुफ्त कौशल विकास प्रशिक्षण मिलेगा। पीएम मोदी पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर महिला स्टार्टअप योजना का भी शुभारंभ करेंगे।

स्टार्टअप को आत्मनिर्भर के लिए मदद

इस योजना के तहत महाराष्ट्र में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को शुरुआती चरण में मदद की जाएगी। इस योजना के तहत 25 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत कुल प्रावधानों का 25 प्रतिशत पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा। इससे महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को आत्मनिर्भर और स्वतंत्र बनने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री अपने दौरे के दौरान महाराष्ट्र के अमरावती में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क की आधारशिला रखेंगे।

 

यह भी पढ़ें:-

ये कांग्रेस वालों ने हमारा पानी दुश्मनों को पिलाया:- पीएम मोदी

काम के तनाव से हुई युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत, क्या बदलेंगे कार्यस्थल के हालात?

उत्तराखंड में डेंगू का आतंक, पौड़ी में मिले 59 मरीज, अब तक 75 मामले दर्ज

हरियाणा के सीएम के सामने भरी सभा में किसान ने खोल दी धोती!

Tags

Acharya Chanakya Kaushal Vikas YojanainkhabarmaharashtraPM Vishwakarma' programprime minister narendra modiPunyashlok Ahilyabai Holkar Mahila Start-up Yojana.today inhabar hindi news
विज्ञापन