Inkhabar logo
Google News
PM Modi Varanasi Visit: आज वाराणसी को खास गिफ्ट देंगे पीएम मोदी, ढोल व फूलों से होगा स्वागत

PM Modi Varanasi Visit: आज वाराणसी को खास गिफ्ट देंगे पीएम मोदी, ढोल व फूलों से होगा स्वागत

लखनऊ: पीएम मोदी आज बनारस के नमो घाट पर काशी-तमिल संगमम के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. वे कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आज ही रवाना भी करेंगे. 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सांस्कृतिक उत्सव का आयोजित किया जाएगा. 15 दिसंबर को चेन्नई से तमिल प्रतिनिधिमंडल का पहला जत्था रवाना हो चुका है।

इस आयोजन में संस्कृति, पर्यटन, रेलवे, सूचना, प्रसारण, कौशल विकास, उद्यमिता मंत्रालय, आईआरसीटीसी, कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण (ओडीओपी), एमएसएमई और यूपी सरकार के संबंधित विभाग भाग लेंगे. पहले चरण के अनुभव का लाभ उठाते हुए अनुसंधान के लिए बीएचयू और आईआईटी मद्रास कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करेगा।

भाग लेने वाले जत्थे को बांटा गया है 7 समूहों में

सांस्कृतिक उत्सव में भाग लेने वाले जत्थे को 7 समूहों में बांटा गया है और इन सभी का नाम 7 पवित्र नदियों के नाम पर रखा गया है. छात्रों को (गंगा), शिक्षकों को (यमुना), किसानों और कारीगरों को (नर्मदा), पेशेवरों को (गोदावरी), लेखकों को (सिंधु), आध्यात्मिक को (सरस्वती) और व्यापारियों को (कावेरी) नाम पर रखा गया है. पंजीकरण के समय 42 हजार से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए. इनमें से चयन समिति द्वारा प्रत्येक समूह के लिए दो सौ लोगों का चयन किया गया है।

ढोल व फूलों से होगा स्वागत

पीएम मोदी एयरपोर्ट से नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड तक सड़क मार्ग से आएंगे. इस दौरान जगह-जगह काशी की जनता ढोल व फूलों से उनका स्वागत करेगी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

kashi tamil sangam in varanasiLatest Varanasi News in HindiPM Modi in VaranasiPM Modi in Varanasi Todaypm modi to visit varanasipm modi varanasi visitpm modi varanasi visit schedulepm modi varanasi visit todaypm modi visit varanasiVaranasiVaranasi Hindi Samacharvaranasi news in hindivaranasi visit
विज्ञापन