पुणे, प्रधानमंत्री मोदी रविवार को पुणे के दौरे पर है. इस दौरान उन्होने पुणे के नगर निगम परिसर (PM Modi in Pune) में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया. इस अवसर पर महाराष्ट्र के गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अजीत, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे. बता दे कि नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार 9.5 फीट की ये शिवाजी महाराज की प्रतिमा 1850 किलोग्राम के गनमेटल से बनी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय हमारा भारत देश अपने आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है, भारत की आजादी में पुणे का बहुत ऐतिहासिक योगदान रहा है, आज मैं इस महान धरती को सभी स्वतंत्रता सेनानियों को आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मुझे आज छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भव्य प्रतिमा अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, हम सभी के ह्रदय में बसने वाले शिवाजी महाराज की ये प्रतिमा दशकों तक युवाओं के अंदर राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा जगाएगी।
प्रधानमंत्री ने पुणे के लोगों को बड़ी सौगात दी. उन्होने पुणे मेट्रो रेल परियोजना का हरी झंडी दिखाते हुए शुभारंभ किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खुद से टिकट काउंटर पर जाकर टिकट लिया और मेट्रों में यात्रा की. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने मेट्रों में सवार बच्चों से भी बात की. मेट्रों अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री ने गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा की।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…