PM Modi in Pune: प्रधानमंत्री मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का किया अनावरण, पुणे को लोगों को दी मेट्रो की सौगात

PM Modi in Pune: पुणे, प्रधानमंत्री मोदी रविवार को पुणे के दौरे पर है. इस दौरान उन्होने पुणे के नगर निगम परिसर (PM Modi in Pune) में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया. इस अवसर पर महाराष्ट्र के गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अजीत, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और […]

Advertisement
PM Modi in Pune:  प्रधानमंत्री मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का किया अनावरण, पुणे को लोगों को दी मेट्रो की सौगात

Jagriti Dubey

  • March 6, 2022 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

PM Modi in Pune:

पुणे, प्रधानमंत्री मोदी रविवार को पुणे के दौरे पर है. इस दौरान उन्होने पुणे के नगर निगम परिसर (PM Modi in Pune) में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया. इस अवसर पर महाराष्ट्र के गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अजीत, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद थे. बता दे कि नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार 9.5 फीट की ये शिवाजी महाराज की प्रतिमा 1850 किलोग्राम के गनमेटल से बनी है.

भारत की स्वतंत्रता में पुणे का योगदान ऐतिहासिक है- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय हमारा भारत देश अपने आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है, भारत की आजादी में पुणे का बहुत ऐतिहासिक योगदान रहा है, आज मैं इस महान धरती को सभी स्वतंत्रता सेनानियों को आदर पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मुझे आज छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भव्य प्रतिमा अनावरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, हम सभी के ह्रदय में बसने वाले शिवाजी महाराज की ये प्रतिमा दशकों तक युवाओं के अंदर राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा जगाएगी।

पुणे के लोगों को दी मेट्रो की सौगात

प्रधानमंत्री ने पुणे के लोगों को बड़ी सौगात दी. उन्होने पुणे मेट्रो रेल परियोजना का हरी झंडी दिखाते हुए शुभारंभ किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खुद से टिकट काउंटर पर जाकर टिकट लिया और मेट्रों में यात्रा की. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने मेट्रों में सवार बच्चों से भी बात की. मेट्रों अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री ने गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा की।

यह भी पढ़ें

Amritsar: बीएसफ मेस में कांस्टेबल कट्टपा की फायरिंग में 4 जवानों की मौत, 10 घायल

Friendship Sex with Fake ID on Matrimonial Website : मेट्रोमोनियल साइट पर दोस्ती, फिर लव, सेक्स और धोखा

Advertisement