प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल परियोजनाओं का किया उद्घाटन

कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु में कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।यात्रा में उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहें। पीएम कहते हैं, 27,000 करोड़ रूपए से ज़्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन हो गया है। ये प्रोजेक्ट ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस दोनों को प्रॉफिट पहुंचाएगा।

पीएम बेस विश्वविद्यालय के नए परिसर का भी उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को 150 प्रौद्योगिकी हब समर्पित करेंगे। दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री कर्नाटक में 27,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन कर उनकी आधारशिला रखेंगे। आगे वो केहते हैं, भारतीय रेल अब तेज भी हो रही है, स्वच्छ भी हो रही है, आधुनिक भी हो रही है, सुरक्षित भी हो रही है और सिटीजन फ्रेंडली भी बन रही है। हमने देश के उन हिस्सों में भी रेल को पहुंचाया है, जहां इसके बारे में कभी सोचा भी नहीं जाता था। 

 

कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे।

(सोर्स: DD न्यूज) pic.twitter.com/xBK8fo5Ogh

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2022

 

PM कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे

कर्नाटक दौरे में पीएम मोदी मैसूर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में एक सार्वजनिक समारोह में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी नागनहल्ली रेलवे स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे और अखिल भारतीय वाक् श्रवण संस्थान (एआईआईएसएच) में संचार विकार वाले व्यक्तियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

 

सामूहिक योग कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

बता दें कि पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी श्री सुत्तूर मठ और श्री चामुंडेश्वरी मंदिर भी जाएंगे। वहीं प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह मैसूर पैलेस के मैदान 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सामूहिक योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि वे बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना (बीएसआरपी) की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी भारत के पहले वातानुकूलित रेलवे स्टेशन बैयप्पनहल्ली में ‘सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन’ का उद्धाटन भी करेंगे। इस रेलवे स्टेशन को करीब 315 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक हवाई अड्डे की तर्ज पर विकसित किया गया है।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

#india vs pakistan warbikaner rajasthanbikaner tourismcurrent affairs important questionscurrent affairs static gkcurrent affairs todayfacts about rajasthan tourismgk today current affairshow to prepare for upsc without coachingindia verses pakistanmonthly current affairsrajasthan cityrajasthan city videorajasthan indiarajasthan tourismstatic current affairs 2020static current affairs general knowledge questions and answers
विज्ञापन