Advertisement

Maharashtra: 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित होंगे पीएम मोदी

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार पीएम नरेंद्र मोदी को बड़ा सम्मान देने वाली है. 1 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. हाल ही में महाराष्ट्र के एनसीपी में हुई टूट के बाद प्रधानमंत्री को सम्मानित करना एक अहम फैसला माना जा रहा है. स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा […]

Advertisement
Maharashtra: 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित होंगे पीएम मोदी
  • July 30, 2023 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार पीएम नरेंद्र मोदी को बड़ा सम्मान देने वाली है. 1 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री मोदी को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. हाल ही में महाराष्ट्र के एनसीपी में हुई टूट के बाद प्रधानमंत्री को सम्मानित करना एक अहम फैसला माना जा रहा है.

स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा

प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता उनके सर्वोच्च नेतृत्व और नागरिकों के बीच देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पीएम मोदी को इस दौरान स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. आयोजकों द्वारा ये जानकारी सोमवार को दी गई है.

मुख्य अतिथि के रूप में शरद पवार को किया आमंत्रित

पुणे के कार्यक्रम में शरद पवार को मुख्य अतिथी के रूप में आमंत्रित किया गया है. वहीं कार्यक्रम में पाला बदल कर सत्ता में शामिल हुए अजित पवार भी मौजूद होंगे. ट्रस्ट के प्रमुख दीपक तिलक ने बताया है कि, लोकमान्य तिलक की 103वीं पुण्यतिथि यानी 1 अगस्त 2023 को पीएम मोदी को तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

पीएम इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

पीएम के दौरे को लेकर प्रधानमंत्री ऑफिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे मेट्रो के पहले चरण के बन चुके दो गलियारों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 1280 से अधिक मकान और पुणे नगर निगम द्वारा निर्मित 2650 से अधिक पीएमएवाई घरों की चाबी लोगों को दी जाएगी। वहीं पीसीएमसी द्वारा निर्मित किए जाने वाले लगभग 1190 पीएमएवाई घरों और पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 6400 से अधिक घरों की आधारशिला भी प्रधानमंत्री रखेंगे।

Advertisement