नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लगभग नतीजे आ चुके हैं. हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है.
नई दिल्ली: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लगभग नतीजे आ चुके हैं. हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. वहीं बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में भी बेहतर प्रदर्शन किया है. विधानसभा चुनावों के नतीजे आते ही बीजेपी जश्न मना रहे हैं. वहीं पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय से पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा चुनाव के नतीजों के लिए जनता का आभार जताया और कहा कि जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा.
आपको बता दें कि हरियाणा में लोगों ने फिर से कमाल खिला दिया है. आज नवरात्रि का छठा दिन है और मां कात्यायनी शेर पर विराजमान होकर हाथ में कमल लिए हम सभी को आशीर्वाद दे रही है. इस पावन दिन पर हरियाणा में लगातार तीसरी बार कमल खिला है. गीता की धरती पर सत्य और विकास की जीत हुई है. गीता की धरती पर हर वर्ग के लोगों ने हमें वोट दिया है.
वहीं पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा है कहा कि हरियाणा का हृदय से आभार! बीजेपी को एक बार फिर से बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं. यह विकास, सुशासन और सत्य की राजनीति जीत है. यहां के लोगों को मैं विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इस जीत के लिए अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बधाई!
एक साथ 8 मुख्यमंत्रियों संग बंद कमरे में बैठे शाह, बनाया ऐसा प्लान…दुश्मनों के उड़े होश!