Inkhabar logo
Google News
127 दिन बाद PM को आई नींद! हरियाणा ने मोदी के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, नवरात्रि में बुझी बदले की आग

127 दिन बाद PM को आई नींद! हरियाणा ने मोदी के चेहरे पर लौटाई मुस्कान, नवरात्रि में बुझी बदले की आग

चंडीगढ़। 4 जून 2023 की तारीख पीएम मोदी और बीजेपी के लिए बुरे सपने की तरह था। लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद जब प्रधानमंत्री बीजेपी मुख्यालय पहुंचे तो उनका बुझा हुआ चेहरा सब कुछ बयां कर रहा था। कल हरियाणा में प्रचंड बहुमत मिलने और जम्मू की 29 सीटें जीतने के बाद पीएम मोदी के चेहरे की रौनक लौट आई। जब प्रधानमंत्री रात में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे तो उनकी मुस्कराहट सब बता रही थी। कल 127 दिन बाद PM मोदी ने सुकूनभरी नींद पूरी की होगी।

जनता ने मोदी के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

लोकसभा में 240 सीटें अपराजेय मोदी के लिए एक हार के सामान थी। चुनावी रिजल्ट के बाद कहा जाने लगा ब्रांड मोदी खत्म हो गया है। राहुल गांधी हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की हर रैली में कहने लगे कि मैंने मोदी को तोड़ दिया है। मैंने मोदी को आँख मिलाने लायक नहीं छोड़ा। मोदी का दौर चला गया लेकिन फिर जनता ने हरियाणा में बीजेपी को प्रचंड बहुमत देकर मोदी के लिए अपने भरोसे को साबित कर दिया।

बीजेपी का बेस्ट प्रदर्शन

भाजपा ने हरियाणा में अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन 2014 के चुनाव में किया था। उस समय भाजपा 33.3 फीसदी वोट शेयर के साथ 47 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर बढ़ा लेकिन सीटें घट गई और गठबंधन में सरकार बनाना पड़ा। अब 2024 के चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है।

 

कश्मीर जीतते ही मोदी-मोदी करने लगे उमर अब्दुल्ला, सुनकर हिल जाएगा राहुल का दिमाग

कमलनाथ वाली गलती कर बैठे हुड्डा, ऐसे हार गए हरियाणा की जीती हुई बाजी!

Tags

bjpcongressharyanaHaryana Assembly Electionsnarendra modiRahul Gandhi
विज्ञापन