लखनऊ/गाजियाबाद: पीएम मोदी ने आज यानी शनिवार करीब 5 बजकर 40 मिनट से रोड शो शुरू कर दिया. इस रोड शो में सीएम योगी भी मौजूद हैं. जिस कार पर वो सवार हैं वो भगवा रंग में रंगी हुई है. उनके साथ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह भी हैं. […]
लखनऊ/गाजियाबाद: पीएम मोदी ने आज यानी शनिवार करीब 5 बजकर 40 मिनट से रोड शो शुरू कर दिया. इस रोड शो में सीएम योगी भी मौजूद हैं. जिस कार पर वो सवार हैं वो भगवा रंग में रंगी हुई है. उनके साथ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह भी हैं. साथ में बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग भी हैं।
पीएम मोदी के रोड शो में जय श्री राम के जयकारे लग रहे हैं. उनकी झलक पाने के लिए हजारों लोग मौजूद हैं. वहीं गाजियाबाद में पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर रखी है. कई मार्गों को बंद कर दिया गया है. पीएम मोदी के गाजियाबाद आगमन पर पीएम मोदी के प्रशंसक औरभाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं।
हिंडन एयरफोर्स के बाहर रूट पर पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने सभी मोड़ और चौराहों पर रस्सा लेकर रास्ता रोक लिया है. पीएम हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से रोटरी गोल चक्कर, जीटी रोड होते हुए मालीवाडा पहुंचेंगे। मोहन नगर से अर्थला की तरफ जाने वाला यातायात रोक दिया गया है।
एनआईए टीम पर हुए हमले को लेकर बोलीं ममता बनर्जी, भाजपा कर रही गंदी राजनीति