Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पीएम मोदी वायनाड पहुंचें, भूस्खलन के पीड़ितों से मिलकर जाना उनका दर्द

पीएम मोदी वायनाड पहुंचें, भूस्खलन के पीड़ितों से मिलकर जाना उनका दर्द

पीएम मोदी वायनाड पहुंचें , भूस्खलन के पीड़ितों से मिलकर जाना उनका दर्दPM Modi reaches Wayanad, meets landslide victims to know about their pain

Advertisement
narender modi
  • August 10, 2024 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल पहुंचे. केरल के कन्नूर हवाई अड्डे पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी यहां से वायनाड पहुंचे और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया और क्षेत्र में चल रहे राहत और पुनर्वास प्रयासों का आकलन किया. उसके बाद पीएम भूस्खलन के पीड़ितों से अस्पताल और राहत शिविरों में जाकर मिले.

राहुल गांधी ने बताया अच्छा निर्णय

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार रात को एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि भयानक त्रासदी का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेने के लिए… वायनाड आने के लिए मोदी जी का धन्यवाद. यह एक अच्छा निर्णय है. मुझे विश्वास है कि जब एक बार पीएम मोदी तबाही की गंभीरता को देखेंगे, तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेंगे.

ऐसा था पूरा शेड्यूल

.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे केरल के कन्नौर पहुंचें. वहां से वह वायनाड के लिए निकले और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.
.उसके बाद दोपहर 12:15 बजे भूस्खलन से प्रभावित जमीनी स्थानों का दौरा किया.और बचाव दलों से चल रहे निकासी अभियानों के बारे में जानकारी ली.
.उसके बाद पीएम ने भूस्खलन के पीड़ितों से अस्पतालों और राहत शिविरों में जाकर मिले.

400 लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री के वायनाड दौरे की घोषणा की थी. उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा और गंभीर आपदा जरूर घोषित करेगी. 30 जुलाई को वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में हुए भीषण भूस्खलन ने भंयकर तबाही मचाई. भूस्खलन में 400 लोगों की जान चली गई, वहीं 150 लोग अभी भी लापता हैं.

ये भी पढ़े : तलवार उठा लो और…बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर कंगना रनौत ने भरी हुंकार

Advertisement