PM Modi: 12 जनवरी को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का करेंगे उद्घाटन

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे, वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी 12 जनवरी को देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक’ का उद्घाटन करेंगे. सीएम शिंदे ने कहा कि मुंबई के रायगढ़ और सेवरी जिले के न्हावा शेवा क्षेत्र के […]

Advertisement
PM Modi: 12 जनवरी को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का करेंगे उद्घाटन

Deonandan Mandal

  • January 1, 2024 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे, वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी 12 जनवरी को देश के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक’ का उद्घाटन करेंगे. सीएम शिंदे ने कहा कि मुंबई के रायगढ़ और सेवरी जिले के न्हावा शेवा क्षेत्र के बीच 21.8 किलोमीटर लंबे पुल के उद्घाटन के बाद यात्रा में 20 मिनट का समय लगेगा, जिसमें अभी दो घंटे का समय लगता है।

सीएम शिंदे ने दिया ये अहम संदेश

सीएम शिंदे ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जनवरी को ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक’ का उद्घाटन करेंगे. इस पुल के उद्घाटन से इससे जुड़े क्षेत्रों में आर्थिक विकास संभव हो सकेगा. अधिकारियों के मुताबिक ‘मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक’ मुख्य मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा, जो राज्य के दो सबसे बड़े शहरों को जोड़ता है. इस पुल का 16.5 किमी लंबा हिस्सा समुद्र के ऊपर है, जबकि 5.5 किमी हिस्सा जमीन पर है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 129 नये मामले

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 129 नये मामले आए, जबकि JN.1 वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 बनी हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 80,23,487 कोविड संक्रमितों को पूरी तरीके से स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement